अलवर: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का बानसूर दौरा,विशाल कलश यात्रा में हुई शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1746054

अलवर: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का बानसूर दौरा,विशाल कलश यात्रा में हुई शामिल

अलवर न्यूज: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बानसूर गईं. यहां रावत विशाल कलश यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि बानसूर विधानसभा के 2 मंदिरों में करोड़ों की लागत से विकास कार्य होगा.

अलवर: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का बानसूर दौरा,विशाल कलश यात्रा में हुई शामिल

Alwar: उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. जहां हरसोरा गांव बाबरिया में विशाल कलश यात्रा में महिलाओं के साथ भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान उद्योग मंत्री ने स्वयं अपने सर पर कलश रखकर यात्रा व परिक्रमा की. वहीं बाबरिया बांध पर मांगू दास महाराज के सीताराम मंदिर पर विशाल 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन 21 जून को आयोजित किया जाएगा.

बाबरिया गांव के चारों ओर निकाली गई विशाल यात्रा

कलश यात्रा मंदिर से होकर बाबरिया गांव के चारों ओर विशाल यात्रा निकाली गई. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि महाराज मांगू दास मंदिर पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं. मांगू दास महाराज के पश्चात मंहत हरिदास महाराज के सीता राम मंदिर पर यह आयोजन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस विशाल कलश यात्रा में भाग लिया है. 

मंदिरों में करोड़ों की लागत से विकास

उद्योग मंत्री ने बताया कि देवस्थान मंत्री होने के नाते बानसूर विधानसभा के 2 मंदिरों में करोड़ों की लागत से कायाकल्प की जाएगी.बानसूर के किले वाली मनसा माता मंदिर तथा दूसरा ताल वृक्ष गंगा मैया के मंदिर में ठंडे पानी के कुंड तथा गर्म पानी के कुंड का नवीनीकरण किया जाएगा. कलश यात्रा के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा मेरी भगवान से आराधना कि मेरी बानसूर की जनता सहित पूरे प्रदेश में सुख शांति समृद्धि बनी रहे. सब पर भगवान कृपा बनाए रखें.

वहीं मंदिर पर लोग अपनी फरियाद लेकर मंत्री के पास पहुंचे. मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी. बता दें कि 2 दिन पहले ही बिजली करंट से विद्युत कर्मी की मौत हो गई थी. उनके घर किशोर पुरा पहुंचकर दुख प्रकट किया.परिजनों को आश्वासन दिया सरकार द्वारा दी जाने वाली जो भी मदद होगी वह पूरी दी जायेगी.

यह भी पढ़ेंः

Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई तबाही, कई इलाकों में आई बाढ़!

बिपरजॉय से प्रदेश में नुकसान, BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले, गहलोत सरकार का आपदा प्रबंधन फेल, दावों की खुली पोल

 

Trending news