आरोपी युधिष्ठिर ने 25 हजार रुपए स्याही में दिए और इसी के साथ डीजे सिस्टम का सौदा 87 हजार पांच सौ रुपए में हुआ था.
Trending Photos
Alwar: अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेश नापा ने बताया कि परिवादी सुनील वर्मा पुत्र नारायण लाल निवासी चोर डूंगरी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी.
उसने टाटा कंपनी का टेंपू फाइनेंस कंपनी से नीलामी में खरीदा था और एक लाख 68 हजार रुपए में युधिष्ठिर को यह टैंपू बेच दिया गया और आरोपी युधिष्ठिर ने 25 हजार रुपए स्याही में दिए और इसी के साथ डीजे सिस्टम का सौदा 87 हजार पांच सौ रुपए में हुआ था. आरोपी ने पांच हजार रुपए स्याही में दिए और 82 हजार पांच सौ रुपए बकाया थे और दोनों सौदे की कुल राशि दो लाख पच्चीस हजार रुपए बकाया थी.
अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली
जिस पर आरोपी युधिष्ठिर ने धोखाधड़ी से सुनील को बैंक में बंद एकाउंट के चेक दे दिए और बैंक से चेक का भुगतान नहीं हुआ था जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी युधिष्ठिर को गिरफ्तार किया है.