Alwar: केंद्रीय मंत्री भौमिक ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, मोबाइल और चेक बांटे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1397806

Alwar: केंद्रीय मंत्री भौमिक ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, मोबाइल और चेक बांटे

प्रताप ऑडिटोरियम में होने वाले दिव्यांग जनों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक पहुंचीं, जहां उन्होंने दिव्यांगजन को उपकरण बांटे.

Alwar: केंद्रीय मंत्री भौमिक ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, मोबाइल और चेक बांटे

Alwar: प्रताप ऑडिटोरियम में होने वाले दिव्यांग जनों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक पहुंचीं, जहां उन्होंने दिव्यांगजन को उपकरण बांटे.

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि को लव पार्टनर देगा धोखा, कर्क को जीवनसाथी से मिलेगा प्यार

कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री जूली, सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, नगर परिषद चैयरमैन घनश्याम गुर्जर, डेयरी चैयरमैन विश्राम गुर्जर, डीएम जितेंद सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे. शहर विधायक संजय शर्मा के निवास पर मंत्री के पहुंचने पर माला और साफा पहनाकर स्वागत किया स्वागत किया गया. इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा सांसद, बाबा बालक नाथ सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस

रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, मोबाइल फोन और उनको मिलने वाली राशि का चेक बांटा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बताया सक्षम अलवर अभियान के तहत एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत 16 से 21 अक्टूबर तक ब्लॉकवार शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें 1839 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में 231 मोटोराइज ट्राईसिकल, 528 ट्राईसिकल, 285 फोल्डिंग चेयर का वितरण किया गया.

Vasundhara Raje Photos: मॉर्निंग वॉक के लिए सेंट्रल पार्क पहुंची सीएम वसुंधरा राजे, लोगों ने ली सेल्फी

इन उपकरणों की कीमत करीब 2 करोड 41 लाख रुपये है. इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार ने कहा भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर दिव्यांग जनों के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ दिव्यांग जनों को मिले. इसके लिए समय-समय पर दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल चेयर सहित अन्य उपकरण देकर उनको एक तोहफा दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी दिव्यांग जनों को लेकर काफी चिंतित और संवेदनशील है और दिव्यांग जनों के लिए लगातार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिले, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. उन्होंने मंच से घोषणा की कि दिव्यांग जनों के लिए एक अस्पताल अलवर जिले में खोला जाएगा, जिससे दिव्यांग जनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आए उनको अन्य अस्पतालों में चक्कर नहीं लगाने पड़े इसलिए उनका खुद का एक दिव्यांग अस्पताल जल्द ही शुरू हो जाएगा.

Trending news