बानसूर: लूट के मामले में बड़ा खुलासा, तीन गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1282060

बानसूर: लूट के मामले में बड़ा खुलासा, तीन गिरफ्तार

अलवर के बानसूर में पुलिस ने ज्वैलर्स के साथ हथियार की नोंक पर लाखों रुपए के जेवर लूटने के मामले का खुलासा करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Alwar: अलवर के बानसूर में पुलिस ने ज्वैलर्स के साथ हथियार की नोंक पर लाखों रुपए के जेवर लूटने के मामले का खुलासा करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, ज्वैलर्स के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि करीब 1 साल पहले बानसूर के गांव रसनाली में ज्वैलर्स विश्वनाथ पुत्र हुकुमचंद सोनी निवासी सराय मोहल्ला कोटपुतली ने बानसूर थाने में मुकदमा दर्ज कराया की करीब शाम 5:00 बजे रोजाना की तरह ज्वैलर्स अपनी दुकान बढ़ा कर मोटरसाइकिल से कोटपूतली के लिए रवाना हुआ तथा बैग में सोने चांदी के गहने रखे हुए थे और जेब में 4000 भी थे.

इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल के पास चार लड़के खड़े हुए थे. उन लड़कों ने विश्वनाथ को रोक लिया और हथियार की नोंक पर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, आरोपी सर्वदमन पुत्र जयपाल सिंह राजपूत उम्र 25 साल, दिलीप सिंह उर्फ कालू पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी दौलत सिंह की ढाणी तथा उदमी राम पुत्र शीशराम गुर्जर उम्र 24 साल निवासी जयसिंह पुरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों से की तलाश कर रही है. वहीं लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. 

पुलिस कार्रवाई के दौरान बानसूर थानाधिकारी रविन्द्र कविया, एएसआई महेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवी सिंह, अजय सिंह, कांस्टेबल सुरेश, कंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, राकेश, हेमराज शामिल रहें. पुलिस आरोपियों से लूट के आभूषण बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल

बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट

Trending news