CM गहलोत ने दी अलवर को सौगात, किशनगढ़बास में 71 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, बोले- राजस्थान 'मॉडल स्टेट'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1422686

CM गहलोत ने दी अलवर को सौगात, किशनगढ़बास में 71 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, बोले- राजस्थान 'मॉडल स्टेट'

मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को अलवर जिले के खैरथल में लगभग 69 करोड़ रूपए के 71 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में वित्त की कमी नहीं आने दी जाएगी.

CM गहलोत ने किए विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास.

Alwar: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की विपरीत स्थिति के बावजूद राजस्थान में कुशल वित्तीय प्रबंधन से हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, कर्मचारी वर्ग, रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में राजस्थान मॉडल स्टेट बना है. प्रदेश में लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दी जा रही है. बजट घोषणाएं धरातल पर उतारकर हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है.

खैरथल में लगभग 69 करोड़ रूपए के 71 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को अलवर जिले के खैरथल में लगभग 69 करोड़ रूपए के 71 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में वित्त की कमी नहीं आने दी जाएगी. गहलोत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय और हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े. उन्होंने प्रदेशवासियों से आपसी समन्वय, प्रेम और सद्भाव से रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान अग्रणी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी राज्य है. ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘ को केंद्र सरकार देशभर में लागू करें, ताकि हर वर्ग को महंगी चिकित्सा से राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि अभी तक 25.26 लाख लोग योजना के तहत चिकित्सा सुविधा ले चुके हैं. इनमें लगभग 2963 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं.

शिक्षा, रोजगार और कर्मचारी हितों में अहम निर्णय
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय‘, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना‘, ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस‘ सहित कई योजनाएं शुरू कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबल प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 1.30 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं. एक लाख नौकरियों की घोषणा बजट 2022-23 में की गई है. ऐसे में राजस्थान देश में सरकारी नौकरियां देने में भी अग्रणी राज्य बना है. उन्होंने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू कर राज्य कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया गया है.

ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है. यह 13 जिलों में सिंचाई व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चिता के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेगी तो भी राज्य सरकार अपने संसाधनों से इसे आगे बढ़ाएगी.

प्रदर्शनी का अवलोकन और लाभार्थियों से किया संवाद
गहलोत ने सभा स्थल पर विभिन्न विभागों के फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने चिरंजीवी योजना में हार्ट सर्जरी करा चुके बच्चों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से आत्मीयता से बातचीत कर कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चैक भी वितरित किए. इस पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. इससे पहले गहलोत ने अंबेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उपस्थित आमजन से बातचीत भी की.

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण में अहम निर्णय ले रही है. अलग से कृषि बजट, ओल्ड पेंशन स्कीम, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों सहित अनेक फैसलों से आमजन को संबल मिला है.

राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष दीपचंद खेरिया ने कहा कि राज्य की नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है. पिछले चार वर्षों में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और राज्य कर्मचारियों ने अहम फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News : अशोक गहलोत का सचिन पायलट को तल्ख जवाब, बोले- ये बयानबाजी ठीक नही है

इनका किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री गहलोत ने किशनगढबास विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड 21 लाख 8 हजार रूपये की राशि से बने राजकीय सैटेलाइट अस्पताल खैरथल, 1 करोड 85 लाख रूपये की लागत से पीएचसी बघाना कोटकासिम, पीएचसी बूढी बावल कोटकासिम, पीएचसी तिगांवा कोटकासिम, राजकीय ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोटकासिम, प्रथम श्रेणी राजकीय पशु चिकित्सालय हरसौली के क्रमोन्नत होने पर, 12 लाख रूपये की लागत से बने राजकीय पशु चिकित्सालय नांगल सालिया, उप तहसील हरसौली व खैरथल का तहसील में क्रमोन्नत होने पर, नगर पालिका कोटकासिम, 1 करोड़ 89 लाख 43 हजार रूपये की लागत से बने 33 केवी जीएसएस खैरथल अनाज मण्डी, सहायक अभियन्ता कार्यालय हरसौली के क्रमोन्नत होने पर, आचार्य संस्कृत महाविद्यालय कोटकासिम के क्रमोन्नत होने पर.

किशनगढबास में जाटों की ढाणी
किशनगढबास में जाटों की ढाणी व दौंगडा में नवीन प्राथमिक विद्यालय एवं कोटकासिम में रायपुर जाटान में नवीन संस्कृत प्राथमिक विद्यालय, किशनगढबास के घाटी का बास व सपेरा बस्ती एवं कोटकासिम के कासिमपुर व लाडपुर में स्कूल का उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर, कोटकासिम के नीमलाका, खरोला, डालावास, गिरवास, गिरवास कंजरान, अहीर बासना, गुर्जरीबास व किशनगढबास के तनहोली, राताखुर्द, मिर्जापुर, जाटका, खोहागांव, बालिका आनन्द नगर, सिवाना, पाटन मेवान, शेखपुर, टहटडा, तितरका, ओदरा, चामरोदा, बालिका ईस्माइलपुर एवं बालिका खानपुर मेवान स्कूल का माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर, किशनगढबास के गंज, आनन्द नगर, खैरथल, घासोली, ईस्माइलपुर, बाघोडा, राताखुर्द एवं कोटकासिम के हरसौली, कोटकासिम, पुर एवं जोडिया स्कूलों का महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित होने पर.

किशनगढबास से बोलनी हरियाणा सीमा तक सड़क निर्माण
16 करोड़ रूपये की लागत से किशनगढबास से बोलनी हरियाणा सीमा तक सड़क निर्माण, 52 लाख रूपये की लागत से बघाना मेवली सड़क निर्माण कार्य का, 1 करोड़ 42 लाख 5 हजार रूपये की लागत से बनी बास कृपाल नगर श्यामजी के गेट से हनुमान मंदिर गंज तक की सड़क का, 1 करोड़ 15 रूपये की लागत से बनी खैरथल रोड से टांका हेडी तक सडक निर्माण कार्य कार्य तथा कोटकासिम में 44 लाख 48 हजार रूपये की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन अकोली एवं 43 लाख 23 हजार रूपये की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन जकोपुर, किशनगढबास क्षेत्र में 12-12 लाख रूपये की लागत से बने पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र कतोपुर व राताखुर्द तथा 35 लाख रूपये की लागत से बने पशु चिकित्सालय बाघोडा के नवीन भवनों का उद्घाटन किया.

इनका किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री गहलोत ने किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 85 लाख रूपये की स्वीकृत लागत के पीएचसी बाघोडा, 8 लाख रूपये की स्वीकृत लागत के आयुर्वेद किशनगढबास भवन, 4 करोड 40 लाख रूपये की लागत के पीएचसी के सीएचसी बीबीरानी में क्रमोन्नत होने पर, 41 लाख रूपये की लागत के उपकेंद्र खेडा किशनगढबास, 16 करोड रूपये की लागत के राजकीय कृषि महाविद्यालय एवं कृषि फार्म किशनगढबास, 4 करोड 5 लाख रूपये की लागत के राजकीय महाविद्यालय खैरथल, 4 करोड 5 लाख रूपये की लागत के राजकीय कन्या महाविद्यालय किशनगढबास, 1 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत के किशनगढ़बास से हनुमान मंदिर तथा 1 करोड़ 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य अलवर-दिल्ली बाईपास से पप्पी की होटल होते हुए खेल स्टेडियम तक वार्ड नं. 20 का शिलान्यास किया.

जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत, राजस्थान मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, घूमन्तु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला योगी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, रामगढ विधायक श्रीमती सफिया खान, तिजारा विधायक संदीप यादव, नगर विधायक वाजिब अली, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, सरस डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर, राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती वन्दना व्यास, संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा, पुलिस महानिरीक्षक रेंज जयपुर उमेश दत्ता, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक भिवाडी शांतनु कुमार सिंह, प्रधान बी.पी सुमन, श्रीमती विनोद कुमारी सांगवान व दौलतराम जाटव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

Trending news