अखिल भारतीय भार्गव सभा की बैठक में महिलाओं की शिक्षा और रोजगार के बारे में चर्चा की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358880

अखिल भारतीय भार्गव सभा की बैठक में महिलाओं की शिक्षा और रोजगार के बारे में चर्चा की

भार्गव सभा की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन भार्गव आश्रम विकास पथ जग निर्मल सभागार अलवर में सम्पन्न हुई. बैठक में अखिल भारतीय भार्गव सभा (रजि0) के देश के अलग अलग राज्यों से आये भार्गव समाज के पदाधिकारी बंधुओ ने भाग लिया.

अखिल भारतीय भार्गव सभा की बैठक में महिलाओं की शिक्षा और रोजगार के बारे में चर्चा की

Alwar: अखिल भारतीय भार्गव सभा की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन भार्गव आश्रम विकास पथ जग निर्मल सभागार अलवर में सम्पन्न हुई. बैठक में अखिल भारतीय भार्गव सभा (रजि0) के देश के अलग अलग राज्यों से आये भार्गव समाज के पदाधिकारी बंधुओ ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- मूसेवाला को मारने के लिए राजस्थान से भेजे थे हथियार, गैंगस्टर दीपक मुंडी का खुलासा

इस मौके पर अलवर भार्गव सभा की ओर से अध्यक्ष विनोद भार्गव, सचिव च्यवन भार्गव, भार्गव महिला सभा अलवर की अध्यक्ष बज्रेश्वरी भार्गव सहित आदि सभी ने आगन्तुको का फूलमालाओं और तिलक लगाकर स्वागत किया. अखिल भारतीय भार्गव सभा (रजि) के उप-प्रधान दिनेश भार्गव ने राजस्थानी परम्परा के अनुसार आगन्तुको का साफा बन्धन कर स्वागत किया. कार्यक्रम मंच संचालन श्रीमती अमिता भार्गव जी ने किया.

ये भी पढ़ें- ढाई साल के नाती को कट्टे में डालकर ले जा रही थी भिखारन, नानी ने शोर मचाकर पकड़वाया

दो दिवसीय बैठक में विभिन्न सत्रों में विभिन्न विषयों पर समाज के पदाधिकारियों और विशेषज्ञों की ओर से सम्बोधित किया गया. अखिल भारतीय भार्गव सभा के द्वारा समाज के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किये गये. इन प्रस्तावों में समाज में विघवा,परित्यक्ता, बेसहारा बच्चे और वृद्धों के जीवनयापन हेतु कल्याणकारी योजनाओं का समाज बन्घुओ द्वारा ताली की गडगडाहटो से स्वागत किया गया. ग्लोबल महिला भार्गव सभा की अध्यक्षता श्रीमती रेणु भार्गव कानपुर ने की.

सत्र में समाज की महिलाओं को भी शिक्षा और रोजगार में पर्याप्त भागीदारी के लिए विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिये. अखिल भारतीय भार्गव युवा संघ के सत्र में युवाओं को शिक्षा में सहायता और रोजगार में सहायता पर चर्चा की गयी. युवाओ की समाज में आवश्यक भागीदारी हेतु सदस्यता अभियान पुनः चलाने पर मन्थन किया गया. अखिल भारतीय भार्गव युवा संघ की अध्यक्षता हेमन्त भार्गव जयपुर ने की. बैठक में अखिल भारतीय भार्गव सभा (रजि) द्वारा विगतवर्षो के आय व्यय का अनुमोदन किया गया. आगामी वर्ष की लक्ष्य एवं योजनाओं का पूर्ण आकलन किया गया.

ये भी पढ़ें- जेल की बैरकों में पढ़ने को मजबूर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे, बैठने को जगह नहीं

सचिव च्यवन भार्गव ने बैठक में पधारे सभी समाज पदाधिकाारियों बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अलवर का इतिहास एवं भृगु वंश का अलवर में सक्रिय योगदान इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर अखिल भारतीय भार्गव सभा (रजि) के प्रधान नरेश भार्गव, प्रधान सचिव एचएन भार्गव, उप-प्रधान दिनेश भार्गव अलवर, सुभाष भार्गव अहमदाबाद, राकेश भार्गव आस्टेलिया, गिरीश भार्गव लखनऊ, सुरेन्द्रनाथ जी व प्रमोद भार्गव जोधपुर सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.

अलवर भार्गव सभा के पदाधिकारी प्रदीप भार्गव,रामबाबू भार्गव,सुरेश भार्गव, कपिल भार्गव,रमेश भार्गव, हरीश भार्गव, अंकुर भार्गव, मदनलाल भार्गव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे. दो दिवसीय बैठक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया.अलवर भार्गव समाज की प्रतिभागियो ने बढ चढकर भाग लिया विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित किये गये जिनमे प्रियंका भार्गव, स्वेता भार्गव, अकिंता भार्गव, दीपशिखा भार्गव, श्रीमती प्रियंका भार्गव, पवित्रा भार्गव, मेघना भार्गव, सेजल भार्गव ,परिधि भार्गव, निष्ठा भार्गव आदि प्रतिभागी विजेता रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेश भार्गव ने अखिल भारतीय भार्गव सभा (रजि) का 133वां वार्षिक अधिवेशन 17 से 19 दिसंवर तक जोधपुर में आयोजित होने की जानकारी दी.

Trending news