गुर्जर नेताओं ने कहा कि गहलोत सरकार की वादे खिलाफी के खिलाफ एम बी सी समाज मे आक्रोश और घोर विरोध पनप रहा है.
Trending Photos
Alwar: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम गुर्जर नेता राजेन्द्र कसाणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में एमबीसी आरक्षण की अधूरी मांगों को पूरा करने, आन्दोलन के दौरान 2006 से 2020 तक लगे केसों को वापिस लेने, शहीदों के परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने व भर्तियों का स्तर राज्य स्तर पर करने तथा बैकलॉग की भर्ती किए जाने, रीट 2018 की 372 अभियर्थियों का कोटा पूरा करने, देवनारायण योजनाओं में चल रहे स्कूल का पढ़ाई व खाने के स्तर में सुधार करने, जयपुर में लड़की व लड़कों का अलग अलग 200 200 सीटों का छात्रावास बनाने के साथ ही 2019 में हुये समझौते की मांग पूरी करने के बारे में बताया गया.
इस दौरान गुर्जर नेताओं ने कहा कि गहलोत सरकार की वादे खिलाफी के खिलाफ एम बी सी समाज मे आक्रोश और घोर विरोध पनप रहा है.
गुर्जर नेता राजेन्द्र कसाणा ने कहा कि आज की तारीख में गुर्जरों का नेता कर्नल किरोड़ी सिंह की पगड़ी है. आगामी दिनों में सदैव की तरह महापंचायत कर राजनीति से तटस्थ व्यक्ति को एम बी सी आरक्षण का नेता मानेगा. जो व्यक्ति सिर्फ गुर्जर समाज के हितों के साथ रहेगा उसी के नेतृत्व में आगामी रणनीति बनेगी.
खबरें और भी हैं...
युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल