Kishangarh Bas: तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ शुभारम्भ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383481

Kishangarh Bas: तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम के प्रारम्भ में खिलाड़ी छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण कर अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और प्रतिभागी छात्राओं द्वारा किये गये मार्चपास्ट की अतिथियों द्वारा सलामी ली गई. 

Kishangarh Bas: तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ शुभारम्भ

Kishangarh Bas: गांव बासकृपाल नगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द बोस बालिका आवासीय विद्यालय की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया गया है.

नगर पालिका किशनगढ़ बास के गांव बासकृपाल नगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द बोस बालिका आवासीय विद्यालय की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक एवं उपाध्यक्ष राजस्थान किसान आयोग दीपचन्द खैरिया की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ मां शारदे की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित कर एवं मां शारदे की स्तुति कर किया गया.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में खिलाड़ी छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण कर अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा प्रतिभागी छात्राओं द्वारा किये गये मार्चपास्ट की अतिथियों द्वारा सलामी ली गई. इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा मीनाक्षी कछवाहा, पायल, नचिता द्वारा सामूहिक नृत्य व छात्रा काजल द्वारा मनमोहक घूमर नृत्य किया गया. जिसने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया.

तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 20 आवासीय विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा कब्बडी, खो-खो, जूडो, रस्सा कस्सी, धीमी व तेज साईकिल रेस, बेडमिन्टन, वॉलीबाल, गोला फैंक, लम्बी कूद, उंची कूद और दौड़ आदि खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीप चन्द खैरिया नें कहा कि अब नारी शक्ति हर क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले में कहीं ज्यादा आगे बढ़ रही है साथ ही महिलाओं नें खेलों में अच्छा प्रर्दशन किया है. भारत देश नारी का सम्मान करने वाला देश है. यहां नारी ही नहीं देश को माता के नाम से बुलाया जाता है भारत माता. कार्यक्रम के सम्बोधन में प्रधान बीपी सुमन नें कहा कि बेटियां हमारा अभिमान हैं हमारी शान हैं जो अब कन्धे से कन्धा मिलाकर पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा आगे हैं और आज हमारी बेटियां खेलों में भी अच्छी भूमिका अदा कर रही है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी उन्हें अपना भविष्य तलाशना होगा.

कार्यक्रम के अध्यक्ष सीए श्रीकिशन गुप्ता, भामाशाह धर्मपाल गुप्ता, एडीपीसी मनोज शर्मा, सीबीईईओ ओमशंकर वर्मा, एसीबीओ भारत भूषण, शिवकुमार गुप्ता महेश भारद्वाज नें भी सम्बोधित किया तथा मंच का संचालन सूरत सिंह खैरिया व कमल सिंह नें किया.

यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे

 

Trending news