Rajasthan News: राजस्थान की उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर महिलाओं के रोने, चूडियां तोड़ने और चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं. कहा जाता है कि इस जगह पर भूत है.
Trending Photos
Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर लोगों का कहना है कि यहां पर महिलाओं के रोने, चूडियां तोड़ने और चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं. कहा जाता है कि इस जगह पर भूत है.
इस जगह को भानगढ़ किला के नाम से जाना जाता है, जिसकी एक कहानी राजकुमारी रत्नावती से जुड़ी हुई है. कहते हैं कि राजकुमारी रत्नावती बहुत खूबसूरत थीं, जिन रक कई शाही परिवार के लड़के फिदा थे.
माना जाता है कि वह इतनी प्यारी और खूबसूरत थी कि एक तांत्रिक को भी राजकुमारी से प्यार हो गया था. वहीं, तांत्रिक ने राजकुमारी को पाने के लिए काला जादू का इस्तेमाल करने की कोशिश की. एक बार की बात है कि जब राजकुमारी अपनी सहेलियों के साथ खरीदारी करने गई, तो तांत्रिक ने देखा कि राजकुमारी इत्र खरीद रही है. वहीं, तांत्रिक ने इत्र को लव पोशन में बदल दिया.
वहीं, राजकुमारी को तांत्रिक के इस खेल का पता लग गया. ऐसे में उन्होंने इत्र को पास के एक बड़े पत्थर पर फेंक दिया. इस जादुई लिक्विड से पत्थर जादूगर की ओर लुढ़कने लगा और तांत्रिक की मौत हो गई.
कहते हैं कि मरने से पहले तांत्रिक ने शहर को श्राप दिया कि यह जल्द ही तबाह हो जाएगा. इस जगह पर कोई नहीं बच पाएगा. ऐस में कहा जाता है कि मारे गए लोगों के भूत आज भी रात को भानगढ़ के किले में भटकते रहते हैं. कुछ लोगों का इस जगह को लेकर कहना है कि किले से महिलाओं के चिल्लाने, चूड़ियां तोड़ने और रोने की आवाजें सुनाई पड़ती हैं. बता दें कि भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले में अरावली पर्वतमाला के बीच बना है. यहां काफी लोग घूमने आते हैं लेकिन शाम के बाद यहां कोई पंछी भी दिखाई नहीं देता है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.