Alwar News: राजस्थान के अलवर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गर्दन काट डाली. पत्नी बोली- बहुत समय से मारना चाहती थी.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर के थानागाजी पुलिस थाना अंतर्गत 9 जनवरी को गुरुवार के दिन थाने से तीस फुट की दूरी पर नदी किनारे सुबह सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति की गर्दन कटी लाश मिली, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर शव कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम की सहायता से जांच में जुटी.
पुलिस दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के खंगाले. पुलिस एक्सपर्ट टीम का सहारा लिया गया और मृतक की शिनाख्त रामपाल मीणा पुत्र मूलचंद महुआ कला के रूप में हो सकी. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया और परिजनों को सुपुर्द किया.
संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी छोटी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पत्नी ने बताया कि मेरा पति मेरे प्रेमी के साथ रहने में बाधा बन रहा था. लंबे समय से में उसको मारना चाहती थी. मैंने मेरे प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर चाकू से गर्दन काट कर शव को नदी के पास डाल दिया था.
थानागाजी थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि तकनीकी यंत्रों के सहारे जांच करते हुए. मृतक के परिजनों तक गए. हुलिया बताने पर पहचान हो गई. संदेह पर पत्नी को पूछताछ के लिए लेकर आए. उसने प्रेमी सुभाष के साथ हत्या करना कबूल किया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसका प्रेमी साथी फरार हुआ.
वहीं, रामगढ़ पुलिस ने सोमवार को टोडली गांव में जानलेवा हमले के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 29 नवंबर की बताई गई है.
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी, डंडे और फरसी से खूनी संघर्ष छिड़ गया था, जिसमें एक पक्ष के कई लोग गंभीर घायल हुए थे और इस झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे व फार्सियों से वार करते नजर आए थे.
29 नवंबर को परिवादी मुकेश गुर्जर ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में लिखा था कि आरोपी मोती गुर्जर के परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश चल रही थी.
लेकिन मुकेश गुर्जर 28 नवंबर की शाम को चिकानी एटीएम मशीन पर ड्यूटी कर वापस घर आ रहा था तो पुरानी रंजिश को लेकर इन लोगों ने पिकअप गाड़ी से जान से मारने की नीयत से टक्कर मारनी चाही लेकिन बड़ी मुश्किल से जान बचाकर घर पहुंचा. लेकिन 29 नवंबर को फिर से इसी बात को लेकर इन लोगों ने लाठी डंडे और फार्सियों से जानलेवा हमला कर दिया.
इसे जान बचा के परिवार के लोग खेतों में भागे .तो इन लोगों ने खेतों में भी दौड़ा-दौड़ा कर मारा. थाना अधिकारी सवाई सिंह में बताया कि परिवादी मुकेश गुर्जर ने 29 नवंबर को मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
इस मामले में पुलिस ने हर एंगल से अनुसंधान करने के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मोतीलाल पुत्र भगवत, मनोहर पुत्र शिवराम, फूल सिंह पुत्र जगराम, हरभजन सिंह पुत्र जगराम, राजाराम पुत्र हरवीर, सुरेश पुत्र मोतीलाल, रामदेव पुत्र शिवलाल जाति गुर्जर निवासी टोडली को जानलेवा हमले की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.