अलवर में जलदाय विभाग की लापरवाही, 20 दिनों से नलों में आ रहा गंदा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1749667

अलवर में जलदाय विभाग की लापरवाही, 20 दिनों से नलों में आ रहा गंदा पानी

Alwar news: जलदाय विभाग की लापरवाही की वजह से भिवाड़ी में 20 दिनों से नलों में  गंदा पानी आ रहा. करीब 50 घरों में यह गंदा पानी नलों के जरिए आ रहा है, लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.
 

 

अलवर में जलदाय विभाग की लापरवाही, 20 दिनों से नलों में आ रहा गंदा पानी

Alwar news: जलदाय विभाग की लापरवाही की वजह से भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर 6 वार्ड नंबर 26 के लोग इन दिनों गंदा व दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है. करीब 50 घरों में यह गंदा पानी नलों के जरिए आ रहा है, लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं. गंदे पानी की सप्लाई से परेशान होकर गुरुवार को वार्ड नंबर 26 के मनोनीत पार्षद राजेश यादव नलों से आ रहे गंदे पानी को बोतलों में भरकर जलदाय विभाग के कार्यालय जा पहुंचे और वहां अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए, बोतलो में भरे हुए गंदे पानी को ऑफिस के प्रत्येक कमरे में उड़ेल दिया जिससे ऑफिस के कमरों में भी बदबू हो गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही जलदाय विभाग की एईएन प्रियंका नागोरी वार्ड नंबर 26 में पहुंची और जिन घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. उनमें जाकर जांच की मामला सही पाए जाने पर तुरंत ही कर्मचारियों को लाइनों को चेक कर समस्या दूर करने के आदेश दिए. वार्ड पार्षद राजेश यादव ने बताया कि अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब की कटरीना शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, शीशे की तरह टूट जाएगा उनके फैंस का दिल

 गत 20 दिनों से वार्ड के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. विरोध प्रदर्शन करने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. अगर कल तक पानी की सप्लाई को दुरुस्त नहीं किया गया तो वार्ड के लोगों के साथ मिलकर जलदाय विभाग कार्यालय पर धरना दिया जाएगा, और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा.

REPORTER- KAMLESH JOSHI

Trending news