रीट प्रमाण पत्र ना मिलने छात्रों का हंगामा, स्कूल प्रशासन और छात्रों में कहासुनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1518557

रीट प्रमाण पत्र ना मिलने छात्रों का हंगामा, स्कूल प्रशासन और छात्रों में कहासुनी

Alwar News: रीट प्रमाण पत्र नहीं मिलने के चलते अलवर के यशवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने स्कूल में हंगामा कर दिया और स्कूल प्रिंसिपल से रीट प्रमाण पत्र देने की मांग की गई और इस दौरान स्कूल प्रशासन और छात्रों में कहासुनी हो गई .

 

रीट प्रमाण पत्र ना मिलने छात्रों का हंगामा, स्कूल प्रशासन और छात्रों में कहासुनी

Alwar: अलवर के यशवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट प्रमाण पत्र नहीं मिलने के चलते छात्रों ने स्कूल में हंगामा कर दिया और स्कूल प्रिंसिपल से रीट प्रमाण पत्र देने की मांग की गई और इस दौरान स्कूल प्रशासन और छात्रों में कहासुनी हो गई .

यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल

रीट प्रमाण पत्र लेने आए छात्र हेमंत ने बताया कि रीट प्रमाण पत्र लेने के लिए वह काफी बार चक्कर लगा चुके है लेकिन उनको रीट का प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि सत्रह दिसंबर से यशवंत स्कूल में रीट प्रमाण पत्र मिलना शुरू हो गया था. लेकिन फिर भी उनको प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया, क्योंकि उस समय सेकेंड ग्रेड की परीक्षा और फिर शीतकालीन अवकाश स्कूल में शुरू हो गया. लेकिन छात्रों को कोई भी नोटिफिकेशन इस मामले में नहीं मिल पाया. उसके बाद 6 जनवरी और 7 जनवरी को रीट प्रमाण पत्रों का वितरण होना था लेकिन फिर भी छात्रों को रीट प्रमाण पत्र स्कूल में नहीं मिल पाया.

यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि आज फिर हम दुबारा से रीट प्रमाण पत्र यशवंत स्कूल में लेने आए थे लेकिन स्कूल प्रिंसिपल ने परीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि अभी रीट का प्रमाण पत्र नहीं मिल सकता. क्योंकि परीक्षाएं चल रही हैं. उन्होंने बताया कि काफी छात्र ऐसे हैं जो दूरदराज से सर्दी में आए हैं और कम से कम दो या तीन बार आ चुके लेकिन फिर भी उनको प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है .

उनका कहना है कि सर्दी के मौसम में दूरदराज से आने वाले छात्रों को स्कूल प्रिंसिपल द्वारा तत्काल रीट का प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए , वही टहला गांव से आए छात्र घनश्याम सैनी ने बताया कि वह प्रमाण पत्र लेने के लिए उनको यशवंत स्कूल में 3 दिन से ज्यादा चक्कर लगाते हुए हो गए लेकिन फिर भी उनको रीट का प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है .

उन्होंने कहा कि ऐसे में आगे रीट का फार्म केसे भरा जाएगा जब प्रमाण पत्र ही नहीं मिलेगा , काफी बार प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगाते हो गए लेकिन यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र स्कूल प्रिंसिपल द्वारा नहीं दिया जा रहा है.

ऐसे में छात्रों ने आज स्कूल में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से कहा कि प्रमाण पत्र क्यों नहीं मिल पा रहा है क्या कारण है. इस बात को लेकर कहासुनी भी हो गई इस दौरान प्रमाण पत्र लेने आए छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी फोन किया लेकिन वहां से भी उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया उन्होंने कहा कि आगे रीट का पेपर का फार्म  भरना है जब प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा तो केसे रीट का पेपर का फार्म  भरा जाएगा.

Trending news