Rajasthan: भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने बायतु के लिए जारी किया अलग घोषणा पत्र, किसान-युवाओं से किया ये वादा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1972369

Rajasthan: भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने बायतु के लिए जारी किया अलग घोषणा पत्र, किसान-युवाओं से किया ये वादा

विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए विधानसभा क्षेत्र की तीनों पंचायत समितियों सहित बाटाडू कस्बे का विशेष ख्याल रखा गया है.

Rajasthan: भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने बायतु के लिए जारी किया अलग घोषणा पत्र, किसान-युवाओं से किया ये वादा

Baytoo Balram Mund: विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए विधानसभा क्षेत्र की तीनों पंचायत समितियों सहित बाटाडू कस्बे का विशेष ख्याल रखा गया है. भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने अपने घोषणा पत्र में नहरी पानी को प्राथमिकता के साथ ही विद्युत कनेक्शनों को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है.

बालाराम मूढ़ ने बायतु की जनता से किए ये वादें

मूढ़ ने अपने घोषणा पत्र में नर्मदा नहर को गुड़ामालानी से बायतु, परेऊ, गिड़ा, खोखसर होते हुए शेरगढ तक पहुंचाना, रिफाइनरी एवं पीएमटी में स्थानीय युवाओं को रोजगार, सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करवाना, वंचित परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन दिलवाना और 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना, सिंचित क्षेत्रों में लंबित कृषि कनेक्शनों का समाधान, प्रति हेक्टेयर बाजरा फसल बीमा क्लेम वृद्धि, पीएचसी-सीएचसी एवं उप जिला अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक, सोनोग्राफी एवं डिजिटल एक्सरे मशीन की व्यवस्था, हर घर मीठा पानी पहुंचाना, बायतु विधानसभा क्षेत्र में टुटी हुई सभी सड़को का नवीनीकरण का वादा किया है.

साथ ही गिड़ा मुख्यालय पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निर्माण, हर तहसील मुख्यालय पर आवासीय विद्यालय, बायतु मुख्यालय पर एडीएम एवं एएसपी कार्यालय खुलवाना, गिड़ा- पादोटी एवं बाटाडू में उपखंड कार्यालय, बाटाडू व पाटोदी में पुलिस थाना, सवाऊ पदमसिंह व परेऊ में पुलिस चौकी, बाटाडू को पंचायत समिति बनाना, प्रत्येक 100 घरों की आबादी को डामरीकरण सड़क से जोड़ना, युवाओं के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर की स्थापना, सभी मुख्य कस्बों को रोडवेज बस सुविधा से जोड़ना, सभी तहसील मुख्यालयों पर खेल स्टेडियम की स्थापना, बाटाडू एवं परेऊ में एसबीआई बैंक की शाखा खुलवाना को लेकर घोषणा पत्र जारी किया गया है.

यह भी पढे़ं-

मरुधरा में PM मोदी-शाह-योगी समेत कई दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां, पढ़ें पल-पल अपडेट

 मिशन मरुधरा: तुष्टिकरण बना ध्रुवीकरण, BJP उठा रही हार्डकोर हिंदुत्व का मुद्दा, सनातन का ढोंग कर रही कांग्रेस

Trending news