Sawai Madhopur Vidhan Sabha Chunav Result 2023: सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पूर्वी राजस्थान की सबसे हॉट सीट में से एक है. 2023 में इस सीट पर 70.94 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 2.31 फीसदी बढ़ा है, पिछले चुनाव में यहां 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Trending Photos
Sawai Madhopur Vidhan Sabha Chunav Result 2023: सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पूर्वी राजस्थान की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के दानिश अबरार ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दानिश अबरार बनाम भाजपा के किरोड़ी लाल मीणा बनाम निर्दलीय उम्मीदवार आशा मीणा के बीच है. 2023 में इस सीट पर 70.94 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 2.31 फीसदी बढ़ा है, पिछले चुनाव में यहां 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ था.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दानिश अबरार को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आशा मीणा को टिकट दिया. इस चुनाव में दानिश अबरार की जीत हुई. अबरार को कुल 85 हजार 655 वोट मिले तो आशा मीणा को 60 हजार 456 वोट.
मुस्लिम, मीणा और गुर्जरों को प्रभाव है। इसके अलावा एससी, ब्राह्मण, बनिया, माली और राजपूत समाज का भी दखल है। लेकिन सबसे बड़ी आबादी मीणा वोटर्स की है। ऐसे में किरोड़ी लाल मीना पर ही बीजेपी ने दांव खेला है। किरोड़ी लाल इससे पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं। किरोड़ी के बीजेपी में आने से मीणा वोटर्स का रूझान कांग्रेस की तरफ हो सकता है.