Rajasthan Chunaav 2023: कांग्रेस की 7 गारंटी योजना के मिस कॉल पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है, इसे लेकर आयोग की ओर से पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को नोटिस जारी किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले सभी पार्टियों ने अपना आखिरी-आखिरी दाव चल दिया है और जनता को लुभाने की कोशिश की है, लेकिन एक ऐसे ही कोशिश कांग्रेस को भारी पड़ सकती है.
दरअसल चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस पार्टी को दो नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से एक नोटिस कांग्रेस की लहर वाले विज्ञापन को लेकर है, तो दूसरा नोटिस कांग्रेस की 7 गारंटी पर मिस कॉल देने को लेकर है. चुनाव आयोग का कहना है कि अखबार और सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के विज्ञापन जिसमें गारंटी का लाभ उठाने के लिए मिस कॉल देने की बात की जा रही है, यह प्रथम दृश्य आचार संहिता का उल्लंघन लग रहा है.
इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को नोटिस जारी किया गया है, चलिए आखिर जानते हैं कि कांग्रेस की वह कौन सी 7 गारंटी है, जिस पर कांग्रेस ने जनता से मिस कॉल देने की अपील की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस को एक नोटिस जारी किया गया है.
यह है कांग्रेस की 7 गारंटी
1. गोधन योजना जिसके तहत किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदी जाएगी
2. कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को पहले वर्ष फ्री लैपटॉप
3. प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा की गारंटी
4. प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले हर परिवार का 15 लाख रुपए का बीमा
5. महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर
6. गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए
7. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस का कानून बनाने की गारंटी
गौरतलब है कि मतदान से पहले तकरीबन सभी पार्टियां अपना-अपना विजन और मेनिफेस्टो जनता के सामने रखती है और कुछ इसी तरह कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी करने से पहले 7 मुद्दों पर वादा करके जनता को लुभाने की कोशिश की.
Rajasthan Chunav 2023 Live: चुनावी नैया पार कराने के लिए दिग्गज आज झोंकेंगे ताकत, पढ़ें पल-पल अपडेट