Banswara news: आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़े लोग रखी ये मांगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1861877

Banswara news: आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़े लोग रखी ये मांगे

Banswara news: आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से अपनी मांगो को लेकर आज बांसवाड़ा जिले के एनएच 56 पर स्थित भोयन घाटी पर स्थित पहाड़ी पर मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चड़ गए.

Banswara news: आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़े लोग रखी ये मांगे

Banswara news: आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से अपनी मांगो को लेकर आज बांसवाड़ा जिले के एनएच 56 पर स्थित भोयन घाटी पर स्थित पहाड़ी पर मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चड़ गए. इतना ही नहीं दो कार्यकर्ता वहा पर स्थित पानी की टंकी पर भी चढ़ गए और अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहूची. पुलिस को देख मंच के पदाधिकारी शोर करने और चिल्लाने लगे

पुलिस ने पदाधिकारियों से समझाइश भी की पर नहीं माने, जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, पुलिस को देख कुछ लोग भाग भी गए,वही पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया और आदिवासी आरक्षण मंच के केंद्रीय कमेटी सलाहकार कमलकांत कटारा सहित कई लोगो को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पानी की टंकी पर चढ़े दो लोगो को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम की सहायता से सकुशल नीचे उतारा. 

वही पुलिस ने पूरी पहाड़ी को खाकी करा दिया है. आदिवासी आरक्षण मंच की ओर से आरक्षण की मांग और अन्य मांगों को लेकर मीटिंग करने के लिए बागीदौरा एसडीएम को परमिशन के लिए लेटर दिया था पर प्रशासन की ओर से इनको परमिशन नहीं दी गई जिस पर आज इन्होंने धारा 144 होने के बावजूद भी पहाड़ी पर चढ़े. इस पर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़े- फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंची थी लड़की, IAS ने कर ली शादी

 

Trending news