बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली नोटों को बरामद किया.
Trending Photos
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली नोटों को बरामद किया. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वह एक कार को जब्त किया. आरोपियों में एक एवीवीएनएल का अकाउंटेंट भी शामिल है. पुलिस इन चारों आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं- Banswara: फिर हुई अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत, कई इलाकों से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शहर में नकली नोट बरामद किए हैं. कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि विद्युत नगर आवासीय कॉलोनी में कुछ लोगों के पास नकली नोट है जिस पर पुलिस टीम ने सरकारी क्वार्टर की तलाशी ली, जिसमें 79 हजार रूपए के नकली नोट बेड के अन्दर रखे मिले, जिस पर पुलिस ने नकली नोट को जब्त किया और क्वार्टर में रहने वाले एवीवीएनएल बासवाड़ा में कार्यरत अकाउण्टेंट अमित कुमार मीणा पुत्र कालुराम मीणा निवासी रींगसपुरा थाना नादोती जिला करोली और उसके साथी विजयसिंग मीणा पिता विश्राम मीणा निवासी सायपुर थाना महवा जिला दौसा, रजनेश कुमार मीणा पिता बलवीर मीणा निवासी बोल थाना टोडाभीम जिला करोली और रोहिताश मीणा पुत्र अमरूद मीणा निवासी दहनोली तहसील बोली जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जेशुदा कार हुण्डई वरना रजि न जारजे 25- सीबी-1108 जब्त की गई है.
जब्तशुदा नकली नोट काले बैग में एक पुराने अखबार में लपेटे हुए थे. अखबार में 100 और 200 रूपए के नोटों के बंडल है, जिसमें 100 रूपए के कुल 7 बण्डल और 200 रुपए का एक बण्डल थे. इन पाए गए रूपयों को बारीकी से देखा तो 100 रूपए के सभी नोट केवल एक ही सीरीज 1FK 142404 के हूबहू असली 100 रू. जैसे कुल 337 नोट और 100 रूपए के ही एक अन्य सीरीज 3N5 608323 के हूबहू असली 100 रू. जैसे 265 नोट और 200 रूपए के एक ही सीरीज 35Q 515025 के हू बहू असली 200 रूपए की नोट के जैसे कुल 94 नोट मिले. इस प्रकार कुल 79,000 रूपए नकली भारतीय मुद्रा होना पाया गया.
इन नकली रूपयों के बारे में क्वार्टर मालिक अमित कुमार से पूछा गया तो उपरोक्त नोट रजनेश कुमार मीणा के द्वारा लाना बताया और इन रुपयों को सोमवार 01:08 2022 को रोहिताश की कार में विजय, रजनेश और रोहिताश के साथ लेकर आना अमित कुमार मीणा द्वारा बताया गया. प्रारंभिक पूछताछ में उक्त नकली नोट रजनेश द्वारा 15 दिन पूर्व दिल्ली में धोलाकुआं के पास एक बिहार के रहने वाले व्यक्ति से मजदूरी करते समय प्राप्त करना बताया है. नकली नोट कहां से आए, इस संबंध में विस्तृत और गहन अनुसंधान जारी हैं. यह पूरी कार्रवाई एसपी राजेश कुमार मीणा, एएसपी कानसिंह भाटी के सुपरविजन में डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी रतनसिंह चौहान, एएसआई कल्याण सिंह और सिपाही सुखराम विश्नोई ने गिरफ्तार किया.
कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी के विद्युत विभाग के सरकारी क्वार्टर में कुछ लोग नकली नोट के साथ मौजूद है. इस पर क्वार्टर की तलाशी ली, जिसमें 79 हजार रुपए के 100 और 200 के नकली नोट मिले हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक एवीवीएनएल का अकाउंटेंट है और तीन उसके सहयोगी है. इन चारों से पूछताछ जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है.
Reporter: Ajay Ojha