Baran News Today: राजस्थान में बारां के अटरू थाना क्षेत्र के बंमोरी में 2 दिन पहले कांग्रेस नेता और उसके साथियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों में सरकारी जमीन पर कब्जा करने और राजनीतिक रंजिश के चलते आरोपियों ने हमला किया था.
Trending Photos
Baran News: बारां के अटरू थाना क्षेत्र के बंमोरी में 2 दिन पहले कांग्रेस नेता और उसके साथियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों में सरकारी जमीन पर कब्जा करने और राजनीतिक रंजिश के चलते आरोपियों ने हमला किया था. चारों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
झारखंड गांव निवासी मोहनलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि सोमवार शाम को वह और उनका भतीजा दिनेश मीणा, उसका चाचा मोहनलाल मीणा, लखन मीणा, सुरेंद्र मीणा 2 अलग-अलग बाइक से अटरू थाना क्षेत्र के बमोरी गांव में गए थे.
यह भी पढ़ें- Sikar में PM मोदी आज करेंगे कल्याणकारी योजनाओं की बरसात, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम
सोमवार शाम को वापस लौटते समय एक बाइक पर दिनेश मीणा और लखन आटोन की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बंमोरी निवासी पंकज नागर के मकान के पास पहुंचे, तो वहां मौजूद पंकज नागर, ललित नागर, द्वारकालाल नागर, जगदीश, जगमोहन नागर और उनके 15-20 साथी खड़े थे. जिन्होंने बाइक सवार दिनेश और लखन पर फावड़े से हमला करने का प्रयास किया. आरोपियों ने उनका पीछा कर गांव से कुछ ही दूर घेरकर रोक लिया. आरोपियों ने कांग्रेस नेता दिनेश मीणा पर जमीन विवाद और राजनीतिक रंजिश को लेकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में दिनेश मीणा गंभीर घायल हो गया. बीच बचाव करने आए मोहनलाल और उसके साथियों को भी चोट आई.
पुलिस ने दी यह जानकारी
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
हथियारों की बरामदगी के प्रयास
पुलिस ने वारदात में शामिल चारों मुख्य आरोपियों बंमोरी निवासी प्रदीप नागर, धर्मराज नागर, श्याममुरारी नागर, जगदीश नागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं.