बारां न्यूज: विधायक मेघवाल के स्वागत को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान पथराव के साथ लाठी डंडों से हमला किया गया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
Baran News: बारां के वार्ड नंबर 30 और 31 में विधायक के दौरे के दौरान स्वागत सत्कार की बात को लेकर 2 वार्डों के लोग आमने-सामने हो गए. इस दौरान आनन-फानन में जनसुनवाई के बिना विधायक को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और लाठी-डंडे चल गए. झगड़े में एक पक्ष के करीब 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
वार्ड नंबर 31 के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई
एएसआई किशन सिंह बताया कि वार्ड नंबर 31 के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में उसने बताया कि उनके वार्ड के लोगों की ओर से वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए विधायक का स्वागत-सत्कार और जनसुनवाई कार्यक्रम रविवार शाम को 6 बजे रखा था. वार्ड 30 के सत्यनारायण, अर्जुन, अभिषेक, अमन ने वार्ड नंबर 30 के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम दिन में रखा था. जिसके लिए विधायक पहुंचे थे.
जो वार्ड नंबर 31 से गुजर रहे थे, तो वार्ड-31 के लोगों ने विधायक को क्षेत्र में जनसुनवाई का कार्यक्रम शाम को होने की बात कही. ऐसे में विधायक मौके से चल गए, लेकिन वार्ड नंबर-30 के लोगों ने वार्ड नंबर-31 के लोगों पर पथराव कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट में बताया कि वार्ड नंबर 30 में विधायक पानाचंद मेघवाल जनसुनवाई के कार्यक्रम के लिए गए थे. जहां वाल्मिकी समाज के लोग समाज के मंदिर पर विधायक कोष से आर्थिक मदद के लिए विधायक मेघवाल को लेकर जा रहे थे. रास्ते में मुरलीजी के मंदिर के पास उसी बस्ती के निवासी अनिल और मिथुन और कुछ अन्य लोगों ने विधायक और उनके साथ जा रहे वार्ड के लोगों को रोक लिया. गाली-गलौज, धक्का-मुक्की कर पथराव कर दिया. कोतवाली एएसआई किशन सिंह ने बताया कि मामले में वार्ड 30 और वार्ड 31 के लोगों ने रिपोर्ट दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
हफ्ते में सिर्फ एक बार करें ये काम, शुगर रहेगी कंट्रोल
क्या बीयर बनाने में मछली का होता है इस्तेमाल?जानिए जवाब
प्रेगनेंसी में गलती से भी नहीं करें ये काम, वरना बच्चा...
कल से फ्री में मिलेगी 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को दाल चीनी,नमक के साथ ये सामाग्री