किशनगंज में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने की जनसुनवाई, समस्याओं का कराया समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343320

किशनगंज में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने की जनसुनवाई, समस्याओं का कराया समाधान

कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति बारां और किशनगंज में जनसुनवाई करते हुए आमजन की विभिन्न समस्याओं की सुना और उपस्थित अधिकारियों को जल्द राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. 

किशनगंज में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने की जनसुनवाई, समस्याओं का कराया समाधान

Kishanganj: बारां में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति बारां और किशनगंज में जनसुनवाई करते हुए आमजन की विभिन्न समस्याओं की सुना और उपस्थित अधिकारियों को जल्द राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. 

कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण करते हुए राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, जिससे आमजन को जल्द राहत मिल रही है. 

जनसुनवाई में आमजन की बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना, पालनहार योजना का लाभ दिलवाने सहित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित विभागों को जल्द राहत प्रदान करने संबंधी निर्देश दिए गए. इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे. 

Reporter- Ram Mehta 

बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Lizard Signs: छिपकली की हरकतों पर दें ध्यान, बताती है आपका भविष्य

राजस्थान के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, अस्थियों के साथ भी किया जाता ये काम

Trending news