बारिश में किशनगंज की मुख्य सड़क बदहाल, स्कूली बच्चों-वाहन चालकों को हो रही परेशानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274473

बारिश में किशनगंज की मुख्य सड़क बदहाल, स्कूली बच्चों-वाहन चालकों को हो रही परेशानी

किशनगंज मुख्यालय की पेट्रोल पंप, पंचायत समिति से लेकर सहकारी समिति गौरव पथ तक सड़क गड्ढों में, गड्ढों में सड़क तब्दील हो चुकी है. उसके बावजूद भी न तो प्रशासनिक अधिकारीयों का ध्यान इस ओर है, न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधि का.

बारिश में किशनगंज की मुख्य सड़क बदहाल, स्कूली बच्चों-वाहन चालकों को हो रही परेशानी

Kishangarnj: बारां के किशनगंज उपखंड मुख्यालय की सड़क जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण दरिया बनी हुई है.

किशनगंज मुख्यालय की पेट्रोल पंप, पंचायत समिति से लेकर सहकारी समिति गौरव पथ तक सड़क गड्ढों में, गड्ढों में सड़क तब्दील हो चुकी है. उसके बावजूद भी न तो प्रशासनिक अधिकारीयों का ध्यान इस ओर है, न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधि का.

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

पंचायत समिति कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय मुख्य कार्यालय के सामने से गुजरती यह सड़क इन दिनों पानी का दरिया बनी हुई है. उसमें भी जगह-जगह पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो रहे हैं और इसी सड़क पर हर रोज सैकड़ों वाहन चालकों को गुजरना पड़ता है, जिसमें काफी परेशानी और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

हर साल इस सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पैच वर्क डाल कर इतिश्री कर ली जाती है, जिसके कारण हर वर्ष लोगों को इस गड्ढों में तब्दील सड़क और पानी का दरिया बनी सड़क से गुजरना पड़ता है.

इस सड़क से हर रोज जिला परिषद पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया भी हर रोज गुजरती है. वहीं, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित कई आला अधिकारी भी इसी सड़क से गुजरते मगर उनका इस और कोई ध्यान नहीं जाता है. ऐसे में यहां से गुजरने वाले स्कूली छात्र छात्राओं, वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Reporter- Ram Mehta

बारां जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की

यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

Trending news