Barmer: पकड़ा गया REET फर्जीवाड़े का आरोपी, 3 साल से फरार था 25 हजार का इनामी आरोपी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501080

Barmer: पकड़ा गया REET फर्जीवाड़े का आरोपी, 3 साल से फरार था 25 हजार का इनामी आरोपी

Barmer News: तीन साल से फरार चल रहे मोटाराम विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि मोटाराम गुजरात के सिद्धपुर में अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग होटलों पर काम कर रहा था. दीपावली के मौके पर अपने घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके घर के पास दबिश दी और फसल कटाई के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

barmer news- zee rajasthan

Barmer News: रीट परीक्षा 2021 में असल अभ्यर्थियों की जगह डमी (फर्जी) अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा में पास करवाने के संगठित षडयंत्र का पर्दाफाश करते हुए बालोतरा पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे एक महत्वपूर्ण आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मोटाराम विश्नोई (उम्र 30 वर्ष) है, जो इस केस में टॉप-10 वांछित अपराधी सूची में शामिल था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि रीट परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश काफी समय पहले ही कर दिया गया था. तब पुलिस ने असल अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने के षड़यंत्र के आरोप में सुरेश कुमार और रमेश कुमार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच शुरू की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किए हैं, जिनमें से 16 को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके अलावा फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

मोटाराम की गिरफ्तारी की कहानी
तीन साल से फरार चल रहे मोटाराम विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि मोटाराम गुजरात के सिद्धपुर में अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग होटलों पर काम कर रहा था. दीपावली के मौके पर अपने घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके घर के पास दबिश दी और फसल कटाई के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जीवाड़े की योजना
रीट परीक्षा में धोखाधड़ी करने के लिए मोटाराम और हापुराम ने मिलकर एक योजना बनाई थी. असल अभ्यर्थी मोटाराम की जगह परीक्षा में बैठने के लिए हापुराम का मिश्रित फोटो और फर्जी दस्तावेज बनाए गए थे. षड्यंत्रकारी रमेश ने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर परीक्षा के लिए फर्जी आवेदन किया. इस मामले में हापुराम और रमेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

अब तक की गिरफ्तारी
रीट परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में अब तक कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस इस मामले में शेष वांछित अपराधियों की भी तलाश कर रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news