Jaipur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिव से निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी को नसीहत दी है। सोलर और विंड एनर्जी परियोजना के विरोध पर मदन राठौड़ ने कहा कि भाटी विकास में बाधक न बने. राजनीति के समय राजनीति करें, लेकिन विकास समय विकास में सहयोग करे, इसमें राजनीति नहीं करें। राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी तंज कसा कि बिना बॉल के पैर चला रहे हैं डोटासरा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान राठौड़ ने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। रवींद्र भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि रविन्द्र भाटी ये नही समझ पा रहे कि ऊर्जा के क्षेत्र में विकास का लाभ उस क्षेत्र का विकास होगा, उससे आम आदमी का विकास होगा. चुनाव के समय राजनीति हो, लेकिन वो राजनीति ज्यादा कर रहे है. जनता की सेवा कम कर रहे हैं. अतिविश्वास में लोकसभा का चुनाव लड़ लिया, जनता को तो छोड़ दिया, यह सही नहीं है. जनता ने चुना है तो जनता के अभावों के विकास के लिए सरकार का सहयोग ले और विकास करवाए.अगर हमारे साथ मिलकर रहते तो जनता का लाभ ज्यादा होता. इस विषय को उनको गंभीरता से समझना चाहिए, सरकार के कार्य में रोडा नहीं अटकाना चाहिए।
चुनाव दिल्ली में, राजस्थान में सियासी पारा गरम
भले ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हों, लेकिन राजस्थान में सियासी पारा गरम है। दिल्ली चुनाव के मुद्दे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी को निशाने पर लिया तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया। राठौड़ ने पायलट को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले तो सचिन पायलट को अपनी ही पार्टी को समझौता करने और तोड़ने के मुद्दे पर समझने की जरूरत, उसके बाद भाजपा पर कुछ बोले। सचिन पायलट भूल रहे है कि कांग्रेस कहां पर है अभी. दिल्ली में पिछली बार एक भी कांग्रेस सीट नहीं रही, कभी आम आदमी पार्टी से समझौता करते हैं, कभी किसी पार्टी से। पायलट को अपने नेतृत्व और लीडरशिप को समझना चाहिए, वो ढुलमुल है निर्णय पर अडिग नहीं है। वो अपना घर संभाले, जनता ने यह तय कर लिया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
बीजेपी रेवड़ियां नहीं बांटती है कभी
बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने दिल्ली चुनाव मुद्दों पर कहा कि हमारा मुद्दा जन सेवा है, दिल्ली में विकास का मुद्दा है. हम अपने एजेंडा, चुनाव घोषणा पत्र पर कार्य कर रहे हैं. जनता आशीर्वाद देगी। राठौड़ ने कहा कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप उम्मीदवार उतारे हैं, हम कभी भी रेवडियां बांटने का काम नहीं करते. विपक्ष ने आनन फानन में लाभ लेने के लिए जरूरत नहीं होने के बावजूद घोषणाएं की, यह रेवडियां बाटना है. हम रेवड़ियां नही बांटते, रोजी रोटी की व्यवस्था हो इस तरह से काम करते हैं.
डोटासरा बिना बॉल फुटबॉल खेल रहे हैं-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं डोटासरा। आरोप लगाना उनका काम है, गोविंद सिंह डोटासरा बार बार पर्ची की बात करते हैं, उनके पास इसके अलावा कोई बयान नही, पता नहीं उनको कहां से पर्ची लगती है, लेकिन हम अच्छा काम कर रहें. जहां तक बात विधानसभा में घेरने की विपक्ष विपक्ष का दायित्व निभाएगा, हम सत्ता पक्ष का दायित्व निभाएंगे, अगर विपक्ष हमलावर होगा, तो हम उसका जवाब देंगे, मुकाबला करेंगे. हम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रहे है, अब विपक्ष को क्या लग रहा है यह तो उनकी सोच है. विपक्ष को बोलने से पहले अपने घर में झांक कर देखना चाहिए, दूसरो के घर में ताक झांक करना अच्छी आदत नहीं.
स्कूल बंद नहीं, समायोजन किया
स्कूल बंद करने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि हमारा विश्वास, हमारी नीतियां, हमारे सिद्धात पर हम राजनीति करते है, जातिवाद की राजनीति हम नहीं करते, जनता जो चाहेगी वो ही होगा. हम अपने एजेंटे के साथ काम करते है, जातिगत आधार पर कार्य नहीं करते.कांग्रेस ने तो केवल वाहवाही लेने के लिए कई ऐसे निर्णय किए थे, यह ही समस्या है. शून्य नामांकन वाले या तीन चार बच्चों वाले नामनंक वाली स्कूलों को मर्ज करना बंद करना नहीं कहते. कांग्रेस की कई पॉलिसी ऐसी है जो केवल वाहवाही लूटने के लिए बनाई गई थी.