कृषि कार्य के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से किसान की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237361

कृषि कार्य के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से किसान की मौत

जिले के सदर थाना क्षेत्र के महाबार गांव में कृषि कार्य करने के दौरान किसान विद्युत ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

कृषि कार्य के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से किसान की मौत

बाड़मेर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के महाबार गांव में कृषि कार्य करने के दौरान किसान विद्युत ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार, सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि मृतक के पिता भगाराम ने मामला दर्ज करवाया कि मेरा बेटा चुतराराम कृषि कार्य करता है और रात को खेत में कृषि कार्य के दौरान व विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसको बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता भगाराम की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है वहीं सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Trending news