गुड़ामालानी: पुलिस की कार्रवाई, बाइक चोरी के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1266619

गुड़ामालानी: पुलिस की कार्रवाई, बाइक चोरी के दो आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी पुलिस ने बाइक चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है और चोरों ने पूछताछ में सिवाना व जालोर में दर्जनों चोरियां करना कुबूल किया है. 

पुलिस की कार्रवाई

Gudamalani: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी पुलिस ने बाइक चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है. चोरों ने पूछताछ में सिवाना व जालोर में दर्जनों चोरियां करना कुबूल किया है. पुलिस को अंदेशा है कि और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये युवक मौज-मस्ती के लिए चोरियां करते थे.

यह भी पढ़ें- सिर्फ राजस्थान बस में नहीं देश के कई राज्यों में है लंपी डिसीज का कहर, जानें क्या है बचाव

पुलिस के अनुसार लोहारवा निवासी जगदीशकुमार पुत्र देदाराम चौधरी ने 18 जुलाई को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि 17 जुलाई को मेगा हाइवे गुरु कृपा होटल के पास चाय की दुकान के आगे खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की.

गुड़ामालानी सीआइ रमेश ढाका के मुताबिक थाना स्तर पर हैड कांस्टेबल सुल्तानसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने साइबर टीम की मदद से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी. इस दौरान पुलिस को चुनाराम और हंजारीराम जाट की गतिविधि संदिग्ध लगी. पुलिस दोनों को पकड़ थाने ले गई. पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चुराना कुबूल किया. पुलिस ने चुनाराम (20) पुत्र उम्मेदाराम निवासी चवा और हंजारीराम (22) पुत्र जोगाराम निवासी अर्जुन की ढाणी, छोटू को गिरफ्तार कर लिया है.

दर्जन भर कर चुके चोरियां
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक लंबे समय से चोरियां रहे हैं. सिवाना में दो जालोर में भी कई बाइक और अन्य दुकानो में चोरियां करना स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों थानों को सूचना दे दी है। वहीं चोरों से पूछताछ की जा रही है. इन युवकों से और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है.

Reporter: Bhupesh Acharya

Trending news