Rajasthan Crime: बाड़मेर जिले में बाखासर थाना क्षेत्र के पनोरिया गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए. वायरल वीडियो में सरपंच प्रतिनिधी सहित दो अन्य व्यक्तियों पर जान से मारने की धमकी के गंभाीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाखासर थाना क्षेत्र के पनोरिया गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. राणाराम पुत्र देदाराम जाट निवासी पनोरिया ने आत्महत्या की. व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: हैलो पापा ये लोग आज मुझे मार देंगे... दहेज के लिए महिला को मारकर...
वायरल वीडियो में सरपंच प्रतिनिधी सुरेश विश्नोई सहित दो अन्य व्यक्तियों पर जान से मारने की धमकी के गंभाीर आरोप लगाए हैं. वायरल वीडियो में राणाराम ने कहा कि सरपंच प्रतिनिधी आए दिन राजनीति पॉवर दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है. व्यक्ति ने पहले भी जानलेवा हमले का वीडियो में जिक्र किया है.
बाखासर थानाधिकारी विशन सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले के संबंध में जांच-पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला कि पूर्व में भी उस पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसका जिक्र उसने अपने वीडियो में किया है.
पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने भी सरपंच प्रतिनिधि सुरेश विश्नोई पर धमकाने का आरोप लगाया. घटना के जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. बाखासर SHO विशन सिंह ने बताया कि परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि सच का खुलासा हो सके.
पढ़ें सीकर की बड़ी खबर
सीकर जिले के खाटूश्याम जी में आयोजित होने वाले फाल्गुनी मेले को लेकर प्रशासनिक और कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों ने रींगस रेलवे स्टेशन का दौरा किया और भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसी के साथ श्याम भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सुझाव लेकर चर्चा की गई. गौरतलब है कि खाटूश्याम मेले में आने वाले अधिकांश श्रद्धालु रींगस से होकर गुजरते हैं. इसलिए किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसी मंशा को लेकर अधिकारियों ने दौरा किया.
इस दौरान राजस्थान पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, आईजी अजयपाल लांबा, सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव, रींगस एसडीएम बृजेश कुमार, डीएसपी संजय बोथरा, थानाधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.