Bharatpur News: भरतपुर में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ट्रक से टकराई, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हैं. हादसा इतना भीषण था कि कार की छत उड़ गई. मृतकों का शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया. घायलों का इलाज जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि स्विफ्ट डिजायर कार की छत पूरी तरह उड़ गई और गाड़ी के साइड पिलर व दरवाजे चकनाचूर हो गए. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि कार चालक और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
इटावा के पास हुआ हादसा
यह भयानक हादसा इटावा के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे उसकी छत पूरी तरह उखड़ गई. इस दुर्घटना में उटारदा निवासी लीला देवी, बिजवारी निवासी बच्चू सिंह और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक मोहन सिंह और राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
'दामाद के कहने पर बनाया था कुंभ जाने का प्लान'
मृतक बच्चू सिंह और कमलेश का कुंभ जाने का कोई पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं था, लेकिन उनके दामाद मोहन सिंह के आग्रह पर वे यात्रा के लिए राजी हो गए. गांव के लोगों से उन्होंने वादा किया था कि कुंभ से जल और प्रसाद लेकर लौटेंगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उनके शव जब गांव पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. गंभीर रूप से घायल कार चालक मोहन सिंह और राजकुमारी की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. इस हादसे ने फिर से तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- जयपुर में पत्नी के साथ पाप धोने निकला बदमाश, Valentine's Day पर किया था बड़ा कांड