खेत में सिंचाई के दौरान इस छोटी सी बात को लेकर 1 ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी खेल! जमकर चले लाठी डंडों में 8 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2537069

खेत में सिंचाई के दौरान इस छोटी सी बात को लेकर 1 ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी खेल! जमकर चले लाठी डंडों में 8 घायल

Rajasthan Crime:  खेत में सिंचाई के दौरान एक छोटी सी बात को लेकर 1 ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे जमकर लाठी डंडे चले.  घटना में 8 गंभीर घायल हो गए. जानिए पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Rajasthan Crime: खेत में सिंचाई के दौरान जानबूझकर पंप सेट बंद करने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडों में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल,

भरतपुर जिले में बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ीबाजना थाना इलाके के गांव खड़ैयापुरा में शुक्रवार शाम फसल की सिंचाई के दौरान जानबूझकर पंप सेट बंद करने की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.

झगड़े में चले लाठी-डंडों और पथराव में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. जिन्हें परिजनों ने बयाना CHC में भर्ती कराया. जहां से 3 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस दौरान अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

गढ़ीबाजना थाना SHO हीरालाल मीना ने बताया कि गांव खड़ैयापुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों रतन सिंह और जसवंत सिंह के खेत पास-पास हैं.

दोनों पक्षों के पास खेत पर बने कुएं पर लगा संयुक्त पंपसेट है. जिससे दोनों पक्ष बारी-बारी से अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं. शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि फसलों की सिंचाई के टर्न को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया है.

इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया था, लेकिन पुलिस के मौके से वापस लौट जाने के कुछ देर बाद शाम करीब 4 बजे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की फसलों की सिंचाई के दौरान पंपसेट बंद करने से झगड़ा हो गया.

फिलहाल किसी भी पक्ष ने झगड़े को लेकर अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये हुए घायल:

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार झगड़े में एक पक्ष के जसवंत सिंह गुर्जर (55), सौरभ (19), उदय सिंह (50) और शिशुपाल (26) घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से हरिराम (22), विक्रम (35), विष्णु (22) और रतन सिंह (55) चोटिल हुए हैं.

Trending news