Bhilwara news: गरीबी से लाचार मां नहीं करा पा रही बेजुबान बेटे का इलाज, हाथों से इशारा करके CM गहलोत से लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1723098

Bhilwara news: गरीबी से लाचार मां नहीं करा पा रही बेजुबान बेटे का इलाज, हाथों से इशारा करके CM गहलोत से लगाई गुहार

खातोला गांव कि मां चांदी इन दिनों अपने दिव्यांग श्रवण के इलाज परिवेश के लिए दर-दर भटक रही है. दरसल लाचार मां गरीबी के चलते इलाज नहीं करा पा रही है अब अपने बेटे श्रवण प्रजापत के इलाज के लिए शासन- प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगा रही है.

Bhilwara news: गरीबी से लाचार मां नहीं करा पा रही बेजुबान बेटे का इलाज, हाथों से इशारा करके CM गहलोत से लगाई गुहार

Bhilwara news: जिले के आसींद कि नेगडिया ग्राम पंचायत के खातोला गांव कि मां चांदी इन दिनों अपने दिव्यांग श्रवण के इलाज परिवेश के लिए दर-दर भटक रही है लाचार मां गरीबी के चलते इलाज नहीं करा पा रही है अब अपने बेटे श्रवण प्रजापत के इलाज के लिए शासन- प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगा रही है. अपने बेटे की हालत देख माँ चांदी के आंखें छलक आती हैं. 

परिवार बहुत गरीब है श्रवण प्रजापत बचपन से मूक बधीर है. जिससे वे बोल नहीं सकता कोई भी कार्य के लिए इशारे से काम चलाता है. सरकार को अपने दोनों हाथों से इशारा करके कह रहा है, कि मेरी मदद करो साथ ही श्रवण के दोनों हाथ अपग है, और दोनों पैरों पर खड़े होने में भी समर्थ नहीं है वहीं उनके पिता मोहन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महंगे इलाज का खर्च परिवार वहन करने में असक्षम है . वहीं मोहन दिन दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में भरे मंच से हरीश चौधरी की तारीफ में बोले अशोक गहलोत, फिर से बढ़ रहा चौधरी का कद !

 अपने श्रवण प्रजापत की इस अवस्था के कारण पिता मोहन प्रजापत मजदूरी पर भी नहीं जा पा रहें हैं. मोहन के परिवार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज करवाने की गुहार लगाई है. भेरु लाल प्रजापत ने कहा कि परिवार गरीबी में जीवन यापन करने को विवश हैं. वहीं ग्रामीण, राधेश्याम, भेरु लाल प्रजापति, मेवा राम कुमावत गोर्वधन प्रजापत ने बताया कि इस परिवार को सरकार कि कोई योजनाओं का लाभ नहीं मिला है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मंहगे इलाज करवाने के लिए भारी भरकम खर्च का वहन करना मुश्किल हो गया है. वहीं परिवार ने भामाशाह, शासन-प्रशासन मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज करवाने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है.

REPORTER- MOHHAMAD KHAN

Trending news