Bhilwara News : भीलवाड़ा शहर में शहीद दिवस पर "सलाम-ऐ-भगतसिंह" कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1623838

Bhilwara News : भीलवाड़ा शहर में शहीद दिवस पर "सलाम-ऐ-भगतसिंह" कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया

Bhilwara News : भीलवाड़ा में दस्तक संस्था द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च 2023 को भीलवाड़ा शहर में "सलाम-ऐ-भगतसिंह" कार्यक्रम के तहत युवाओ के लिए सूचना केंद्र चौराहा भीलवाड़ा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

भीलवाड़ा में "सलाम-ऐ-भगतसिंह" मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Bhilwara News : भीलवाड़ा में दस्तक संस्था द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च 2023 को भीलवाड़ा शहर में "सलाम-ऐ-भगतसिंह" कार्यक्रम के तहत युवाओ के लिए सूचना केंद्र चौराहा भीलवाड़ा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ मुख्य अथिति जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई. 

मैराथन में प्रथम पुरुष्कार 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरुष्कार 15 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये रखा गया साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये भी संस्था की तरफ से महिला वर्ग प्रथम पुरुष्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरुष्कार 1500 रुपये, तृतीय पुरुष्कार 1100 रुपये दिए गये. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दौड़ के विजेताओं को पुरुष्कार वितरण किया. मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हेमराज गुर्जर, द्वितीय स्थान दीपक माली, तृतीय स्थान प्रह्लाद सिंह ने प्राप्त किया. महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका सालवी, द्वितीय स्थान विद्या राजपूत , तृतीय स्थान अनिता जाट ने प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में डरावनी बीमारी, 9 साल की उम्र होते ही बच्चे बीमार होते और 18 साल पर मौत, जानिए

इस दौरान दस्तक संस्था द्वारा सूचना केंद्र चौराहा पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी उपस्थिति जन मानस देशभक्ति गीतों पर झूम उठे. संस्था के संचालक एडवोकेट कुणाल ओझा ने बताया कि दस्तक संस्था द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से यह कार्यक्रम भीलवाड़ा में युवाओ को जागृत करने, देश प्रेम का संदेश देने, युवाओ की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर स्वस्थ, सभ्य एवं सुरक्षित समाज के निर्माण करना तथा देश की प्रगति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने, युवाओ को नशामुक्त रहने, युवाओ के सामाजिक व नैतिक मूल्यों को पुष्ठ करने आदि उद्देश्यो के साथ रखा गया है. इस दौड़ के प्रति युवाओ ने बहुत उत्साह के दिखाया.

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू , बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया को-चेयरमैन सुरेश श्रीमाली, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कचौलिया, उप पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान, सिद्धिविनायक अस्पताल के चेयरमैन डॉ दुष्यत, बृजेश बांगर मेमोरियल अस्पताल के डॉ मोहित जेथलिया, हरिसेवा धाम प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम उदासीन महाराज, जिला ओलंपिक चेयरमैन लाजपत आचार्य, सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेड़ीवाल, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी राहुल देव सिंह आदि अतिथि मौजूद रहे.

Trending news