जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कि बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई.जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए अपने विभाग के कन्टीजेन्सी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Bhilwara news: जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कि बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक के अंतर्गत मुख्य तौर पर जिले में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून 2023 के आगमन से पूर्व प्रारंभिक तैयारियों एवं बचाव के सम्बन्ध में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए अपने विभाग के कन्टीजेन्सी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने बांधो की मरम्मत करवाने संबंधी निर्देश दिए तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को जिले के समस्त बांधो के मरम्मत संबंधी कार्यों के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को फील्ड विजिट कर मरम्मत कार्यों सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए. मत्स्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में गोताखोर, नाविक, ठेकेदार के नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित हर समय अपने पास रखने संबंधी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत की नाव में सवार होने के लिए कांग्रेस तैयार! क्या करेंगे सचिन पायलट
बैठक के अंतर्गत स्वच्छता के बिंदु पर विशेष ध्यान आकर्षित करवाया गया तथा बांधो एवं तालाबों की मरम्मत व प्रबंधन पर बल दिया गया. आपदा के समय सभी विभागों का आपस में समन्वय और सीमित संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर भी चर्चा की गई. मानसून के दौरान आवारा पशुओं से सुरक्षा के इंतजाम एवं हर विभाग को अपनी भूमिका आपदा प्रबंधन में जिम्मेदारी पूर्वक निभाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए. बैठक के अंत में आपदा के समय संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर आपदा निवारण एवं आपदा से निपटने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दियें.
बिजली से उत्पन्न होने वाले खतरो विशेष सतर्कता
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने मानसून के दौरान बिजली के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को संज्ञान में रखते हुए विद्युत के सुव्यस्थित संचालन तथा ट्रांसफॉर्मर्स के उचित रखरखाव की बात कही. उन्होंने जनता की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए आमजन से अपील की कि गीले हाथो से विद्युत के उपकरणों को ना छुए और किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर विभागीय कंट्रोल रूम में तुरंत संपर्क करने को कहा.
सभी नगर निकाय रखे खास ख्याल
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारियों से नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करने को कहा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर परिषद, नगर विकास न्यास के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर मानसून से जल भराव संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा. नगर परिषद एवं पालिका के अधिकारी से जलभराव होने वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण करने, नालों का निरीक्षण करने सहित कन्टिजेंसी प्लान तैयार करने को कहा. श्री गोयल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मानसून के दौरान विद्युत से किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने उपायों की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- Video: उर्फी जावेद का नया कारनामा, पिज्जा बिकिनी पहनकर मचा दिया बवाल
चेतावनी बोर्ड को किया जाए सुव्यस्थित रूप से स्थापित
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में लगे चेतावनी बोर्ड को ठीक करवाने तथा उनका नियमित रूप से निरीक्षण करवाने को कहा तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए.
बैठक के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एसडीआरएफ दल द्वारा आपदा प्रबंधन में काम आने वाले ड्रोन, पोर्टेबल लाईट व अन्य बचाव उपकरणों की जानकारी ली गई. चिकित्सा विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को सीपीआर द्वारा जीवन बचाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला, जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र मिश्र, सहायक निदेशक उद्यान विभाग राकेश कुमार माला सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
REPORTER- MOHAMMAD KHAN