Bhilwara news: मोर को शिकार बनाने के लिए पैंथर ने लगाई ऊंची छलांग, पल भर में क्यों हुई तड़पकर मौत; जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2192501

Bhilwara news: मोर को शिकार बनाने के लिए पैंथर ने लगाई ऊंची छलांग, पल भर में क्यों हुई तड़पकर मौत; जानें वजह

Bhilwara news: भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में शनिवार को एक पैंथर को राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करना भारी पड़ गया. मामला रायपुर थाना क्षेत्र के मंडी गांव का है. यहां पेमाराम साहू के खेत से 132 केवी लाइन गुजर रही है .

Bhilwara news: मोर को शिकार बनाने के लिए पैंथर ने लगाई ऊंची छलांग, पल भर में क्यों हुई तड़पकर मौत; जानें वजह

Bhilwara news: भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में शनिवार को एक पैंथर को राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करना भारी पड़ गया.  ट्रांसफ़ॉर्मर के पास पेड़ पर बैठे मोर को देखकर पैंथर ने शिकार के लिए छलांग लगा दी. इस दौरान ट्रांसफ़ॉर्मर और 132 केवी लाइन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर  मामला रायपुर थाना क्षेत्र के मंडी गांव का है यहां पेमाराम साहू के खेत से 132 केवी लाइन गुजर रही है और इसी लाइन के पास में एक ट्रांसफ़ॉर्मर और पेड़ है. शनिवार सुबह पेड़ पर एक मोर बैठा था. उसे अपना शिकार बनाने के चक्कर में पैंथर ने दूर से ही छलांग लगा दी.  पास में से गुजर रही 132 केवी लाइन के ट्रांसफार्मर से पैंथर जा टकरा गया और मौके पर ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

 इधर, मोर ने भी जब पैंथर से बचने के लिए उड़ना चाहा तो वो भी ट्रांसफार्मर के तारों में उलझ गया और उसकी भी मौके पर मौत हो गई. राष्ट्रीय पक्षी मोर और पैंथर के लाइन में चिपकने से धमाके की आवाज हुई , जिसे सुन कर आस पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों  को बिजली का करंट लगने से चिपके हुए  ट्रांसफार्मर से पाया. 

 ग्रामीणों  यह दृश्य देख दहल गए उन्होंने जल्दी इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग के कर्मचारी बालू दास ने राष्ट्रीय पक्षी मोर और पैंथर दोनों को ट्रांसफार्मर से उतारा .  कर्मचारी बालू दास  ने बताया कि  वहअधिकारियों से इस बारें में वार्ता के करने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Trending news