Bhilwara: स्लीपर बस से चोरी हुए आभूषण बरामद, होटल-ढाबों पर रुकने वाली बसों को बदमाश बनाते थे निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1731692

Bhilwara: स्लीपर बस से चोरी हुए आभूषण बरामद, होटल-ढाबों पर रुकने वाली बसों को बदमाश बनाते थे निशाना

Bhilwara news: हनुमान नगर थाना पुलिस ने स्लीपर बस से चोरही हुए आभूषण बरामद कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता पीपाड़ शहर जा रहा था, इसी दौरान उसके चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली गई थी.

 

Bhilwara: स्लीपर बस से चोरी हुए आभूषण बरामद, होटल-ढाबों पर रुकने वाली बसों को बदमाश बनाते थे निशाना

Bhilwar: हनुमान नगर थाना पुलिस ने स्लीपर बस से चोरही हुए आभूषण बरामद कर लिए हैं. हनुमान नगर थाना अधिकारी स्वागत पांड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि  21 मार्च 2023 को फरियादी श्याम लाल पुत्र भंवर लाल माली निवासी पीपाड सिटी जोधपुर ने थाने मे रिपोर्ट दी कि वह स्लीपर बस में नागपुर से सवार होकर पीपाड़ शहर जोधपुर जा रहा था. रास्ते में शिव शक्ति होटल हनुमान नगर बस रुकी तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी 6 किलो चांदी के आभूषण 500 ग्राम चांदी और नकदी चुराकर ब्रेजा गाडी से फरार हो गये . मैने आस पास तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई . जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया .

पुलिस ने टीम गठित कर की गई कार्रवाई

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिंधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और हंसराज बैरवा वृताधिकारी जहाजपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया . गठित टीम द्वारा घटना स्थल व करीब 200 किमी की दूरी के सीसीटीवी फुटेज चेक कर प्रकरण में वांछित ब्रेजा कार और आरोपियों के बारे जानकारी प्राप्त की गयी. 

आरोपीगणों के बारे में आसूचना प्राप्त कर आरोपी मकसूद खां पुत्र जामगीर मुल्तानी उम्र 32 साल निवासी खैरवा जागिर थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश को डिटेन कर पूछताछ की तो जुर्म करना स्वीकार किया. आरोपी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त मारुति ब्रेजा कार जब्त कि गयी. चोरी किया हुआ माल करीब 6 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये गये .आरोपीयो द्वारा स्लीपर बसों की रेकी कर बसो से होटल ढाबों पर रूकने की जगह घात लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाना .

वहीं इस दौरान पुलिस गठित टीम में राकेश भंडारी कानि,लालाराम कानि., राजेन्द्र कानि., केशव कानि., पुलिस थाना हनुमान नगर,रामावतार कानि. पुलिस थाना पंडेर, बाबुलाल कानि.  पुलिस थाना पंडेर सतवीर कानि. पुलिस थाना जहाजपुर नगर की विशेष भूमिका रही. 

यह भी पढ़ें...

गुलाबी साड़ी में ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचाने पहुंचीं सोनाली सहगल, देखिए उनकी ये ग्रैंड एंट्री

Trending news