Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. तापमान भी अब धीरे-धीरे लुढ़कने लगा है. ऐसे में माउंट आबू के पारे में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. जानें मौसम का ताजा अपडेट.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में बीते चार-पांच दिनों से एकदम से सर्दी का कहर नजर आने लगा है. राज्य के सभी इलाकों में सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे सर्दी का प्रभाव काफी बढ़ने लगा है.
वहीं, तापमान भी अब धीरे-धीरे लुढ़कने लगा है. ऐसे में माउंट आबू के पारे में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. अगर गुरुवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री तक पहुंच गया है, जो इस बार का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं सीकर और फतेहपुर में भी कम ठंड नहीं है. फतेहपुर का तापमान भी 6.7 डिग्री और सीकर का तापमान 7.0 डिग्री पहुंच चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों तक सर्द हवाएं और तेज से चलने वाली हैं, जिससे सर्दी का असर और तेजी से बढ़ने लगेगा.
राज्य के सभी जिलों और इलाकों के तापमाने में गिरावट हो रही है लेकिन 10 शहर ऐसे हैं, जहां का पारा 10 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है. सबसे कम तापमान माउंट आबू का रहा, जहां पारा 5 डिग्री है. वहीं, नौ शहरों में करौली, फतेहपुर, सिरोही, जालोर, डबोक, चूरू, संगरिया, सीकर और भीलवाड़ा शामिल हैं.
इन 10 शहरों के अलावा 6 शहर ऐसे हैं, जहां का पारा 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया गया यानी ठंडी हवाओं से और ज्यादा सर्दी का असर प्रदेश के अधिकतर इलाकों तक पहुंच चुका है.
बीते दिन शुक्रवार यानी 22 नवंबर को कोहरे का असर एक बार फिर से देखने को मिला, जिससे गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के साथ शेखावाटी इलाकों से लेकर जयपुर तक कोहरे की चादर छाई रही. हालांकि कोहरे के साथ इसमें स्मॉग भी है.