जहाजपुर: सर्राफा व्यापारी को लूटने वाला मुख्य बदमाश हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1311695

जहाजपुर: सर्राफा व्यापारी को लूटने वाला मुख्य बदमाश हुआ गिरफ्तार

कोटडी थाना इलाके के गाडरी खेडा-जसवंत पूरा गांव के बीच सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और फायरिंग के मामले में कोटडी पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 

लूटने वाला मुख्य बदमाश हुआ गिरफ्तार

Jahazpur: कोटडी थाना इलाके के गाडरी खेडा-जसवंत पूरा गांव के बीच सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और फायरिंग के मामले में कोटडी पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 9 अगस्त की शाम कोटडी कस्बा निवासी सर्राफा कारोबारि मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष उच्चब लाल सोनी के साथ बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. नकाबपोश बदमाश ने सोनी के गले मे पहनी करीब 15 तोले सोने की चैन को छीन कर भाग गया था. घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल सोनी को कोटडी अस्पताल लाया गया. 

यह भी पढ़ें- जहाजपुर: मिनी ट्रक और बस की टक्कर, एक की मौत, इतने लोग घायल

सर्राफा कारोबारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की. कोटडी थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर और शाहपुरा थाना अधिकारी राजकुमार नायक को बदमाश की तलाश की. कोटडी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर और शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने कोटडी थाने में किए सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटना म बाद घटनास्थल के पास स्थित गांवों में मुखबिर मामुर किया जाकर गांव-गांव जाकर प्रार्थी द्वारा बताये आरोपी के लिए और घटना स्थल पर मिले हथियार के आधार पर आरोपी की तलाश और हथियार के बारे में पूछताछ की गई. उक्त पुछताछ के दौरान सामने आया की गहुली गांव के ईश्वर सिंह के पास घटना में प्रयुक्त हथियार के जैसा ही हथियार हो सकता है, जिस पर ईश्वर सिंह की तलाश की जाकर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद की जाकर ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया. 

टीम द्वारा लूट की वारदात में प्रयुक्त हथियार और आरोपी ईश्वर सिंह से बरामद हथियार को चेक किया गया तो दोनों हथियार एक जैसे लगने पर ईश्वर सिंह से कड़ी पुछताछ की गई और कोटडी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वाले और बेचने वालों का पता लगाया गया. टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ कर कोटडी और आसपास के क्षेत्र में अवैध हथियारों की डीलिंग करने वाली गैंग का पता लगाया और मिली सुचना के आधार पर सर्राफा व्यापारी से लुट करने वाले आरोपी की पहचान की गई तो रविन्द्र सिह निवासी रीठ थाना कोटडी का होना ज्ञात हुआ, जिस पर विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास करके रविन्द्र सिंह की तलाश की गई और उसे जयपुर से दस्तयाब करके थाना कोटडी पर लाकर कड़ी पुछताछ की गई तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया.

साथ ही आरोपी से गहन पुछताछ के दौरान दिनांक 12.05.2022 को सवाईपुर क्षेत्र में पेट्रोल पम्पकर्मी के साथ हुई दो लाख आठ हजार रूपए की लुट का भी खुलाशा हुआ. इसी गैंग के दो अन्य सदस्यों देवराज सिंह और प्रदीप सिंह द्वारा घटना कारित करना पाया गया, जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी से गहन पुछताछ की जाकर अन्य सहअभियुक्तों का पता लगाया जाकर जिले की लुट की अन्य वारदातो का खुलाशा होने की पुर्ण सम्भावना है.

Reporter: Mohammad Khan

Trending news