राजस्थान न्यूज: भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को जयपुर में शपथ ग्रहण करेंगे. CM भजन लाल शर्मा के साथ 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं.भजन लाल शर्मा को सीएम चुने जाने पर राजेंद्र राठौड़ का बयान सामने आया है.
Trending Photos
राजस्थान न्यूज: भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal sharma ) को राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM of Rajasthan ) के रुप में चुना गया. मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद भजनलाल शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता ( Press conference at BJP headquarters ) की. और पार्टी के लोगों का और जनता का आभार व्यक्त किया.
भजन लाल शर्मा ने कहा कि मैं गांव का किसान का बेटा हूं और मुझे ये मौका दिया है. मैं निश्चित रुप से सबका धन्यवाद करता हूं.
बता दें कि भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को जयपुर में शपथ ग्रहण करेंगे. CM भजन लाल शर्मा के साथ 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं.शपथ ग्रहण समारोह के लिए फिलहाल जगह का चयन किया जा रहा है.एसएमएस स्टेडियम पर शपथ ग्रहण समारोह करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इस पर कानूनी अड़चन आ सकती है. वहीं जनपयथ, अल्बर्ट हॉल, विद्याधर नगर स्टेडियम की संभावनाओं पर भी विचार जारी है. आज शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्थान फाइनल कर दिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाकेंद्रीय मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा.
वहीं भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "यह बहुत शानदार फैसला है. जमीनी कार्यकर्ता को मौका मिले इससे अच्छा और क्या हो सकता है. मैं भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं, हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और कानून व्यवस्था फिर से बहाल होगी."
राजस्थान को आज मिलेगा नया CM, विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम