Jalore Budget Rajasthan 2023 : जालोर जिला मुख्यालय पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल, वेद स्कूल, नगर परिषद क्षेत्र में सड़कें, ब्लॉक मुख्यालयों पर सीमेंट ब्लॉक की सड़कें, सावित्री बाई फुले वाचनालय, महात्मा गांधी संविधान केंद्र की घोषणा की गई है. इसके अलावा जिले की 5 बड़ी सड़कों के निर्माण और रिपेयर के लिए बजट दिया जाएगा.
Trending Photos
Jalore Budget Rajasthan 2023 : जालोर जिला मुख्यालय पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल, वेद स्कूल, नगर परिषद क्षेत्र में सड़कें, ब्लॉक मुख्यालयों पर सीमेंट ब्लॉक की सड़कें, सावित्री बाई फुले वाचनालय, महात्मा गांधी संविधान केंद्र की घोषणा की गई है. इसके अलावा जिले की 5 बड़ी सड़कों के निर्माण और रिपेयर के लिए बजट दिया जाएगा.
सड़क
जिले में सड़क निर्माण के लिए 140 करोड़ 52 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है. जिसमे माधोपुरा से बावड़ी, बिशनगढ़ से भवरानी, रानीवाड़ा से तावीदार, कानीवाड़ा से हरजी और भीनमाल से सरवाना तक करीब 100 किलोमीटर की सड़क निर्माण की घोषणा की गई है.
इसके अलावा जालोर के बैरठ से तड़वा तक 11 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है.
आहोर में भूती-रोडला पर पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए है.
शिक्षा
1. उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए जालोर मुख्यालय, बागोड़ा और बडगांव में राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे.
2. संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत कॉलेज शुरू की जाएगी. जिले में वेद विद्यालय भी खोला जायेगा.
3. रानीवाड़ा में खेल स्टेडियम की घोषणा की गई है.
4. जालोर में multiple Indoor Hall बनाया जाएगा.
5. जालोर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में Non-Engineering ब्रांच शूरू की जाएगी.
6. ITI जालोर में माइनिंग ट्रेड का कोर्स शुरू किया जायेगा.
स्वास्थ्य
सांचौर के सामूदायिक स्वास्थय केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है. सांचौर के डावल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खोलने की घोषणा की गई है.
जालोर के मेंगलवा गांव के उप स्वस्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा हुई है.
अन्य घोषणाएं
1. सांचौर में बोरला तालाब को विकसित करने के लिए 3 करोड़ रूपये जारी हुए है. सांचौर शहरी जल प्रदाय योजना योजना के लिए 47 करोड़ 96 लाख रुपए जारी हुए है.
2. भीनमाल में सिवरेज कार्य के लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए गए है.
3. सायला उपखंड के तीखी में 33/11 जीएसएस बनाया जाएगा.
4. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कालाघाटा (जालोर) को लव कुश वाटिका के तौर पर विकसित किया जायेगा. इस पर 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
5. इसके साथ ही भाद्राजून की प्राचीन छतरियों और जालोर तोपखाना के संरक्षण और जीर्णोद्वार का कार्य करवाया जायेगा.
6. सायला के सुराणा गांव में पुलिस चौकी शुरू करने की भी घोषणा की गई है.
7. भीनमाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोला जायेगा.
8. आहोर में नई नगर पालिका बनेगी.
9. आहोर और जालोर में जवाई बांध पर 25 करोड़ रुपए की लागत से 10 सब सरफेस बैरियर का निर्माण करवाया जाएगा.
10. बागोड़ा और रानीवाड़ा उपखंड पर औधोगिक क्षेत्र की स्थापित करने की घोषणा की गई है.