Rajasthan Upchunav Result: 7 सीटों के रण में 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कल, इन 2 पर सत्ताधारी BJP को मिल सकती है हार!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2525650

Rajasthan Upchunav Result: 7 सीटों के रण में 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कल, इन 2 पर सत्ताधारी BJP को मिल सकती है हार!

Rajasthan Upchunav Results 2024: 7 सीटों के रण में 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल (शनिवार) हो जाएगा. 2 सीटों पर सत्ताधारी BJP को हार का मुंह देखना पड़ सकता है!

Rajasthan Upchunav Result: 7 सीटों के रण में 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कल, इन 2 पर सत्ताधारी BJP को मिल सकती है हार!

Rajasthan Upchunav Result 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा कल सभी के सामने होगा. 13 नवंबर को सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर और सबसे कम मतदान दौसा विधानसभा सीट पर हुआ. कुछ 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल (23 नवंबर) होगा.

सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 2 सीटों पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है. इनमें से पहली नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट मानी जा रही है.

यहां से विधायक रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस गठबंधन के साथ नागौर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा को हराकर सांसद बने गये.

हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. 

खींवसर विधानसभा उपचुनाव 2024
मुख्य दल प्रत्याशी का नाम
BJP रेवंतराम डांगा
कांग्रेस डॉ रतन चौधरी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) कनिका बेनीवाल

खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है. इस बार उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल की जगह हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में हैं.  चर्चा इस बात को लेकर तेज है कि  कनिका बेनीवाल बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती दे सकती हैं.

इसके अलावा दूसरी हॉट सीट झुंझुनूं मानी जा रही है जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है. इस सीट से अमित ओला को कांग्रेस ने टिकट दिया और बीजेपी ने राजेंद्र भांबू को चुनाव में प्रत्याशी बनाया.

इस बार ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी 19वां चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर 5 बार शीशराम ओला सांसद, 4 बार विधायक रहे, वहीं शीशराम के पुत्र बृजेंद्र ओला 7 बार चुनकर विधानसभा पहुंचे. ओला एक बार सांसद बने, कुल मिलाकर कांग्रेस ने किसी अन्य कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं किया. अमित ओला, बृजेंद्र ओला के बेटे हैं. बृजेंद्र ओला सांसद बन गए हैं. ऐसे में चर्चा है कि इस सीट पर अमित ओला बीजेपी को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.

राजस्थान उपचुनाव 2024
सीट का नाम BJP उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार अन्य
झुंझुनूं राजेंद्र भांबू अमित ओला राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय)
दौसा जगमोहन मीणा दीनदयाल बैरवा  
खींवसर रेवंत राम डांगा रतन चौधरी कनिका बेनिवाल (RLP)
चौरासी (ST) कारीलाल ननोमा महेश रोत  
सलूंबर (ST) शांता देवी मीणा रेशमा मीणा जितेश कुमार कटारा (BAP)
रामगढ़ सुखवंत सिंह आर्यन जुबैर  
देवली-उनियारा राजेंद्र गुर्जर कस्तूर चंद मीणा नरेश मीणा (निर्दलीय)

 

 

 

 

 

Trending news