Bundi news: राजस्थान के बूंदी पुलिस ने फर्जी तरीके से एक कृषि भूमि की रजिस्ट्री कर मुआवजा उठाने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. एक साल से फरार चल रहे इस आरोपी पर पुलिस ने 2 हजार रुपयों का इनाम रखा हुआ था.
Trending Photos
Bundi news: राजस्थान के बूंदी पुलिस ने फर्जी तरीके से एक कृषि भूमि की रजिस्ट्री कर मुआवजा उठाने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. एक साल से फरार चल रहे इस आरोपी पर पुलिस ने 2 हजार रुपयों का इनाम रखा हुआ था. इस प्रकरण मे तात्कालीन तालेडा तहसीलदार ने फर्जीवाडे़ की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले मे दो आरोपी न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहे हैं जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
तालेडा एसएचओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि तालेडा तहसीलदार ने अक्टूबर 2022 को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे बताया गया था कि एक भूमि की रजिस्ट्री के लिए 17 अगस्त 2022 को दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे. जिसकी रजिस्ट्री गवाहों और क्रेता ओर विक्रेता की मौजूदगी और सक्षम दस्तावेज प्रस्तुत करने पर अगले दिन रजिस्ट्री कर पंजीयन बुक मे इंद्राज किया गया था, लेकिन इसी दौरान 23 सितंबर 2022 विमला पत्नि कमलेश निवासी रेलवे कोलोनी कोटा ने एक परिवाद प्रस्तुत किया.
जिसमें इस बताया कि उक्त रजिस्ट्री फरियादी खातेदार ने नहीं करवाई है. किसी और फर्जी रूप से पेश कर रजिस्ट्री करवा ली. इस मामले में प्रथम दृष्टया फर्जीवाडे़ की आशंका हो रही , इसलिए मामला दर्ज कर जांच की जाए.
इस प्रकरण पर पुलिस ने जांच की तो मुख्य आरोपी जय प्रकाश पुत्र हीरालाल निवासी गोवरधन पुरा बूंदी की भुमिका संदिग्ध लगी. इसने रजिस्ट्री मे खुद को क्रेता ओर फर्जी विक्रेता विमला पत्नि कमलेश को पेश किया. यही नहीं क्रेता और विक्रेता की पहचान के लिए गवाहों राकेश पुत्र रामनिवास निवासी पापड़ी और लखवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी अंधेड को भी फर्जी प्रकरण मे शामिल किया था.
ये भी पढ़ें- चूरू: होटल हवेली में रंगरेलियां मनाते मिले प्रेमी जोड़े, फोटो दिखाने के बाद फाइनल होती थी रकम
मुख्य आरोपी जय प्रकाश ने विक्रेता की जगह पापडी की विमला पत्नि कमलेश को पेश कर धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करवाई. इसके चलते पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू की. इसमें विमला बाई व राकेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं. इस मामले का मुख्य आरोपी एक साल से फरार चल रहा था जिसकी बूंदी आने की सुचना मिलने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एक साल से पंजाब हरियाणा लखनऊ जयपुर टोंक रहकर फरारी काट रहा था. इस मामले में चौथे आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है.