Bundi News: बूंदी में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट, कलेक्टर ने लिए अधिकारियों की बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2465652

Bundi News: बूंदी में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट, कलेक्टर ने लिए अधिकारियों की बैठक

Bundi News: बूंदी में 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित होगा. 37 एमओयू से जिले में 2682 करोड़ रूपए का निवेश आएगा, जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. 

Bundi News: बूंदी में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट, कलेक्टर ने लिए अधिकारियों की बैठक
Bundi News: बूंदी में 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित होगा. 37 एमओयू से जिले में 2682 करोड़ रूपए का निवेश आएगा, जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्वि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्वेश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है.
 
इसी कड़ी में बूंदी जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट के आयोजन से पहले जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निवेशकों के साथ चर्चा करते हुए जिले में अधिकाधिक निवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया. उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए एमओयू करने के लिए प्रोत्साहित किया.
 
इस दौरान व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए इनके समाधान का आग्रह किया. इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द निस्तारण करने तथा निवेशकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
 
बैठक में अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको राजेश गुप्‍ता, फोर्टी अध्‍यक्ष द्वारका मंत्री, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्‍यक्ष मुकेश माधवानी, चावल उद्योग संघ अध्‍यक्ष नीरज गोयल, सेंड स्‍टोन डाबी सचिव अशोक जैन, मोटर मैकेनिक संघ के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद आसिफ नागौरी, सीए कोटा राहुल जैन, लघु उद्योग भारती संघ के सत्‍यनारायण माहेश्‍वरी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्‍यक्ष अशोक कुमार जैन, संयुक्‍त व्‍यापार संघ के प्रेम प्रकाश एवरग्रीन आदि मौजूद रहे.

Trending news