Bundi News: राजस्थान के बूंदी में एक लड़की ने समाज की सारी बंदिशों को तोड़ अपने प्रेमी से शादी के सात फेरे लिए हैं. बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने पहले ही लड़की बाल विवाह करा दिया था, लेकिन लड़की ने उसे मानने से मना कर दी है और अपनी इच्छा से साथी चुना है.
Trending Photos
Rajasthan News: बूंदी कंजर समाज एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार भी एक युवती ने समाज की सारी बंदिशों को तोड़ते हुए अपने प्रेमी के साथ भाग कर नई जिंदगी जीने का इरादा लेकर घर बसाया है. युवती की पूर्व में बाल्यावस्था में परिवार ने विवाह कर दिया था, लेकिन अब युवती बालिग हुई तो उसने अपनी पसंद से युवक को चुना और उससे शादी कर ली.
दरसअल, सारा मामला दबलाना थानां क्षेत्र की शंकरपुरा कंजर कॉलोनी से जुड़ा बताया जा रहा है. युवती के इस कदम से उसके ससुराल वालों में रोष है. युवती के ससुराल वालों ने युवक के परिजनों को मारने की धमकियां दी है. उधर फरियादी ने पुलिस पर उनकी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़ित युवती ने भी मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया है. मामले में सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य का कहना है कि युवती की गुमशुदगी थाने में दर्ज है.
पढ़ें बूंदी की एक और अहम खबर
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आदर्श सौर ग्राम चयन व समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर कहा कि इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने का प्रावधान है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अन्य आवेदनों पर भी समय रहते उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि योजना का लाभ जिला के नागरिकों को मिल सके. उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम कुसुम योजना में आधिकारिक आवेदन कराए जाएं.
ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर! ट्रक व पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत और एक गंभीर घायल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!