Bundi latest News: बूंदी जिले के लाखेरी में बुधवार सुबह एक मकान ढहने से दो बहनें चपेट में आ गई. हादसा सुबह साढे पांच बजे हुआ. बड़ी बहन की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि छोटी बहन को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया है.
Trending Photos
Bundi latest News: राजस्थान में बूंदी जिले के लाखेरी में बुधवार सुबह एक मकान ढहने से दो बहनें चपेट में आ गई. हादसा सुबह साढे पांच बजे हुआ. बड़ी बहन की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि छोटी बहन को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया है. हादसे के समय घर में चाय बनाने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान पिता मकान से बाहर थे. परिवार में तीन सदस्य मौजूद थे.
लाखेरी के करीबी नाड़ी भावपुरा गांव में अल सुबह रामदयाल रैगर का मकान अचानक ढह गया. लगातार हो रही बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में उसकी दो बेटियां दब गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर आए और दोनों बहनों को बाहर निकाला. हादसे में बड़ी बेटी शीतल (14) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी भारती (12) को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया है.
यह भी पढ़ें- Dholpur News: ट्रेन में सफर करते वक्त रहें सावधान...
पीड़ित रामदयाल ने बताया कि सुबह घर में चाय बनाने की तैयारी चल रही थी. बड़ी बेटी दूसरे कमरे में दूध लेने गई थी, तभी हादसा हो गया. इस दौरान वे बाहर थे. शोर मचाने पर पडोसी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से लाखेरी अस्पताल पहुंचाया. जहां बड़ी बेटी शीतल को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार में दोनों बेटियां व पिता रहते हैं. रामदयाल की पत्नि का पहले निधन हो चुका है. हादसे की सूचना मिलने पर इंदरगढ़ तहसीलदार राजेंद्र मीणा लाखेरी डीएसपी दिलीप मीणा, एसएचओ सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 7-8 अगस्त को इन इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
तहसीलदार राजेंद्र मीणा ने बताया कि मकान पक्का है लेकिन हो सकता है बरसात से गिर गया हो. क्षेत्र में लगातार बरसात हो रही है. वस्तु स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है, वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है.