Bundi: ओम बिरला की पहल पर सुलझा राव सूरजमल हाडा की छतरी तोड़ने का मामला, जानें क्या निकला निष्कर्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460558

Bundi: ओम बिरला की पहल पर सुलझा राव सूरजमल हाडा की छतरी तोड़ने का मामला, जानें क्या निकला निष्कर्ष

Bundi News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर कोटा कड़ा और राजपूत समाज प्रशासन के बीच सफल वार्ता हो गई है. यह वार्ता राव सूरजमल हाडा की 20 सितंबर को तोड़ी गई छतरी के मामले में हुई है. छतरी टूटने से राजपूत समाज और सर्व समाज के बीच आक्रोश था. 

Bundi: ओम बिरला की पहल पर सुलझा राव सूरजमल हाडा की छतरी तोड़ने का मामला, जानें क्या निकला निष्कर्ष
Bundi News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर कोटा कड़ा और राजपूत समाज प्रशासन के बीच सफल वार्ता हो गई है. यह वार्ता राव सूरजमल हाडा की 20 सितंबर को तोड़ी गई छतरी के मामले में हुई है. छतरी टूटने से राजपूत समाज और सर्व समाज के बीच आक्रोश था. तब से समाज के लोग यथावत छतरी बनाने की अपनी मांग पर अड़े हुए थे. 
 
आक्रोशित लोगों में दिख रही खुशी की लहर
रिपोर्ट्स की मानें, तो अब लोकसभा स्पीकर ने यथावत छतरी बनाने की मांग मान ली है. इसके बाद कोटा और बूंदी राज परिवार के सदस्यों सहित अन्य राजपरिवार के लोगों और सर्व समाज के लोगों ने यथावत छतरी स्थल यानी तुलसी गांव में भूमि पूजन किया है. भूमि पूजन के बाद आक्रोशित लोगों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अब छतरी फिर से जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी. 
 
बूंदी के 9वें शासक थे राव सूरजमल हाडा
वहीं, इसके पास बनने वाले एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल हाडा रखा जाएगा. बता दें कि 600 वर्ष पुरानी राव सूरजमल हाडा, जो बूंदी के 9वें शासक थे, उनकी छतरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी केडीए द्वारा 20 सितंबर को तोड़ दिया गया था. इससे राजपूत समाज सहित सर्व समाज में आक्रोश देखा गया. 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news