मेवाड़ वाल्मिकी सामाजिक उत्थान समुदाय के द्वारा 16 अक्टूबर रविवार को चित्तौड़गढ़ के डाइट रोड़ स्थित अम्बेडकर भवन में प्रथम बार अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया.
Trending Photos
Chittorgarh: मेवाड़ वाल्मिकी सामाजिक उत्थान समुदाय के द्वारा 16 अक्टूबर रविवार को चित्तौड़गढ़ के डाइट रोड़ स्थित अम्बेडकर भवन में प्रथम बार अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया.
सनसनीखेज: लेबर कॉलोनी से तीन सगे भाई हुए लापता, सब्जी बेचकर पेट पालता था पिता
संगठन के संस्थापक प्रकाश राठौड़ और मनोज चन्नाल ने बताया कि वर्तमान समय कि भागमभाग जिन्दगी को ध्यान में रखते हुए सोशल मिडिया पर एक मेवाड़ वाल्मिकि विवाह बंधन नाम से ग्रूप बनाया गया, जिसमें वर्तमान में इस ग्रूप में 423 सदस्य जुड़े हुए हैं और सभी सदस्यों द्वारा इस ग्रूप में अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों का परिचय डाला गया.
बता दें कि ग्रूप के माध्यम से चार पांच रिश्ते भी सम्पन्न हो चुके हैं जिससे प्रतीत हुआ कि समाज को वर्तमान में इसकी जरूरत है. इसी सोच के बाद 16 अक्टूबर रविवार को चित्तौड़गढ़ में पार्षद विजय चौहान के सानिध्य में सोशल ग्रूप को धरातल पर मूर्त रूप दिया गया, जिसमें विवाह योग्य सामाजिक युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में युवक युवतियों का पंजीयन करने वाले कार्यकर्ता अर्जुन सोनवाल और सत्यनारायण बेनिवाल ने बताया कि उक्त आयोजन में कुल 60 पंजीयन हुए हैं, जिसमें 22 युवतियों, 38 युवकों ने निसंकोच अपना परिचय दिया.
Churu: दीपावली पर शहर के चूरू चैपाटी के आस-पास लगेगा सस्ता बाजार- सभापति पायल सैनी
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी (वरिष्ठ आरएएस) विनोद कुमार मल्हौत्रा ने अपने दबंग उद्बोधन से कार्यक्रम की रौनक को चार चांद लगा दिए. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में पधारें चित्तौड़गढ़ जिले में पदासीन पुलिस उपाधीक्षक (जेलर) योगेश तेजी ने भी अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की प्रशंसा के साथ ही सभी को अवगत कराया कि वाल्मिकि समाज में ऐसे आयोजन हर जिले क्षेत्र में कराने कि बात कही. विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह विभाग (सचिवालय) से रिटायरमेन्ट भवानी शंकर पण्डित, जयपुर विधानसभा से पधारें सेक्शन ऑफीसर राजकुमार टांक, शिवनारायण मल्होत्रा तहसीलदार बांसवाडा, प्रोफेसर निर्मल देसाई, डॉक्टर गणवन्ती मल्होत्रा, नीता देसाई, चित्तौड़गढ़ के पार्षद विजय चौहान, रणजीत लोट, रेखा आदिवाल एवं पूर्व पार्षद दिलीप वेनीवाल, राजेश कोदली, अरूण कंडारा, फतहनगर के मनोनीत पार्षद विद्याशंकर चन्नाल, डूंगरपुर पार्षद रवि जादू ने भी समाज के प्रति अपनी रूचि दिखाई मंचासिन अतिथि के रूप में भीलवाड़ा के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्यामलाल बी गारू, उदयपुर के बाबु लाल घावरी, पीसी चांवरिया, अहमदाबाद से शिवकुमार आदिवाल, श्यामलाल पंवार बस्सी आदि विराजमान थे. आयोजक कमेटी द्वारा इनका उपरना ओढ़ाकर व बाबा साहेब की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया. वहीं, कार्यक्रम को चार चांद लगाते हुए श्रीमती लीलादेवी चन्नाल, ने अपने स्वर्गीय पति की स्मृति में आयोजन में पधारे सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
प्रतिभागियों का सम्मान किया गया
दूसरी तरफ भीलवाड़ा के पप्पू नकवाल द्वारा भी अपने पिता की स्मृति में बाबा साहेब की प्रतिमा देकर सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. वहीं, संगठन के श्यामलाल कन्डारा ने बताया कि उक्त आयोजन में राजस्थान से ही नहीं अपितु महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया. सीनियर आर ए एस अधिकारी विनोद मल्हौत्रा द्वारा मेवाड़ वाल्मिकी सामाजिक उत्थान समुदाय के साथ युवाओं के केरियर के लिए शिक्षा और अच्छे आयोजन करने की बात कही.
Reporter- Deepak Vyas