Banswara News: ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसा बेटा, मां-बाप को पीट-पीटकर घर से निकाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2517833

Banswara News: ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसा बेटा, मां-बाप को पीट-पीटकर घर से निकाला

Banswara News: बीमार पत्नी को दिखाने लाए पति से दो भोपों ने कहा कि उसकी मां डायन है और उसी ने उसकी पत्नी को बीमार कर रखा है. वह उसे मार देगी. झांसे में आए बेटे ने बात को सच मान लिया. इसके बाद मां और पिता को लट्ठ से बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया.

Banswara News: ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसा बेटा, मां-बाप को पीट-पीटकर घर से निकाला

Banswara News: बीमार पत्नी को दिखाने लाए पति से दो भोपों ने कहा कि उसकी मां डायन है और उसी ने उसकी पत्नी को बीमार कर रखा है. वह उसे मार देगी. झांसे में आए बेटे ने बात को सच मान लिया. इसके बाद मां और पिता को लट्ठ से बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया. 

बेघर हुए माता पिता स्कूल भवन व चबूतरे पर रात गुजारने को मजबूर हैं. बेटे ने मां को इस कदर पीटा है कि कमर के नीचले हिस्से में सूजन आ चुकी है और गड्डा पड़ गया है. मां की रिपोर्ट पर बांसवाड़ा जिले की खमेरा थाना पुलिस ने आरोपी बेटे, बहू और प्रतापगढ़ के दो कथित भोपों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना मुडासेल खाखरापाड़ा गांव में 6 नवंबर शाम 6 बजे की है. शिकायतकर्ता मानकी निनामा ने बताया कि उसका बेटा और बहू पारसोला क्षेत्र में भोपे के पास जाते हैं. जहां रमेश और गौतम नाम के भोपे ने उन्हें बताया कि उनकी मां (मानकी) डायन है और रूपली को बीमार कर रखा है. भोपों ने बेटे को उकसाया कि वह मां को मार दे नहीं तो वह रुपली को मार देगी.

झांसे में आए बेटे और बहू ने लौटकर मां पर ही लट्ठ से हमला बोल दिया. इसे देख बीच बचाव करने आएं पिता लक्ष्मण के पीठ पर भी लट्ठ मारा, जिससे वह चोटिल हो गए. मानकी ने रिपोर्ट में बताया कि लट्ठ के हमले से उसके पीठ के नीचे के हिस्से में सूजन आ चुकी है और गड्डा पड़ पक गया है. बेटे ने धमकी दी है कि दोबारा दिखे तो जान से मार देगा.

बेसहारा पति-पत्नी अब क्षेत्र के स्कूल भवन या चबूतरे में रात गुजार रहे हैं. दोनों की बुरी स्थिति है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे शंकर, बहू रुपली और प्रतापगढ़ के पारसोला निवासी कथित भोपे रमेश और गौतम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी रमेश सेन ने बताया कि आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Trending news