Churu News: चुरू ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, बढ़ती ठंड से जनजीवन-यातायात प्रभावित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606162

Churu News: चुरू ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, बढ़ती ठंड से जनजीवन-यातायात प्रभावित

Churu News: जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार गिरता जा रहा है. आज कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे ने फिर दस्तक दी है.

Churu News: चुरू ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, बढ़ती ठंड से जनजीवन-यातायात प्रभावित

Churu News: जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार गिरता जा रहा है. आज कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे ने फिर दस्तक दी है. क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कोहरे का कहर सड़को पर लगातार जारी है.

घने कोहरे से क्षेत्र में सड़कों पर रेंग रहे वाहनों को हैडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के करण जनजीवन तो प्रभावित हुआ है. वही वाहन चालकों एवं आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. तेज ठंड से लोगों की धूजणी छुड़ा दी.

स्कूली बच्चे इस ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं, जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाहरी इलाकों में पानी के बर्तनों और फसलों के पतों पर ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गयी. सर्द हवाएं लोगों को नश्तर सी चुभने लगी हैं. सर्दी का सीधा असर बाइक सवार व वाहन चालकों पर दिखायी दिया.

सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. वहीं गत दो दिन में तापमान में गिरावट भी आई है, जिसमें गत रात का 7.6डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो कल 8.6डिग्री तापमान था. वहीं दृश्यता दो दिन से 50 मीटर रही है. वहीं मावठ से किसानों की बुवाई की गई फसल को काफी फायदा भी होगा.

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2-3 दिनों में कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, 21-22 जनवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. जयपुर, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, अजमेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में घने कोहरे और शीत लहर की संभावना है.

Trending news