Sikar News: नीमकाथाना में बड़ा हादसा टलाः शादी समारोह के दौरान एक बेकाबू ट्रोले ने चार गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. ट्रोले के नंबर मिटाए गए थे, चालक फरार है. पुलिस ने ट्रोला जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Rajasthan News: नीमकाथाना के डाबला रोड पर एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू ट्रोले ने खड़ी चार गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना मां सरुंड मैरिज गार्डन के बाहर हुई, जहां बिहार डाबला निवासी अरुण कुमार शर्मा की पुत्री की शादी चल रही थी. बारात नीमकाथाना से आई थी और मेहमानों की गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी थीं. अचानक देईमाई मंदिर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने गाड़ियों को टक्कर मार दी और करीब 20 फीट तक घसीटता चला गया.
तेज धमाके से दहशत, मौके पर जुटी भीड़
घटना इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग घबरा गए. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई. गनीमत रही कि हादसे के समय गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
ट्रोले के नंबर मिटाए गए, चालक मौके से फरार
जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ट्रोले के नंबरों पर ग्रीस लगाकर उन्हें मिटाया गया था, जिससे वाहन की पहचान करना मुश्किल हो गया. घटना के तुरंत बाद ट्रोले का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के कारण डाबला रोड पर यातायात बाधित हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस जांच में जुटी, ट्रोला जब्त
पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोला बहुत तेज रफ्तार में था और ड्राइवर का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया था. अब पुलिस ट्रोले के मालिक और चालक का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर के लिए बजट बना सौगातों का पिटारा, विकास को मिली रफ्तार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!