Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा पूर्ण बजट 2025-26 पेश किया. इस बार के बजट में पिंक सिटी जयपुर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. पढ़िए, इस रिपोर्ट में...
Trending Photos
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने विधानसभा के पटल पर अपना दूसरा पूर्ण बजट 2025-26 पेश किया. वित्त मंत्री दीया कुमारी का 2 घंटे 17 मिनट का बजट भाषण रहा, जिसमें जयपुर जिले के लिए भी कई सौगातें दी. ट्रैफिक जाम की परेशानी को दूर करने के लिए कई जगह बाईपास, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा के साथ मेट्रो के रूट को लेकर ऐलान किया.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट में जयपुर के लिए कई घोषणाएं की. इसमें गुलाबी नगरी जयपुर के 2027 में तीन सौ साल पूरे होने पर जयपुर निवासियों और पर्यटकों को यहां की धरोहर, कला, संस्कृति से परिचित करवाने के लिए जयपुर के आराध्य के आराध्य के नाम साल भर तक गोविंददेवजी कला महोत्सव के आयोजन होंगे. इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है. ध्वस्त होते यातायात सिस्टम को विभिन्न प्रमुख मार्ग पर एलिवेटेड रोड और आरओबी का जाल बिछाते हुए दुरुस्त करने के प्रयास किए जाएंगे.
जयपुर शहर और आसपास के कस्बों में बढ़ते ट्रैफिक जाम की परेशानी को दूर करने के लिए कई जगह बाइपास, फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की. जयपुर शहर में मेट्रो के फेज-2 सीतापुरा से अम्बाबाड़ी तक प्रस्तावित रूट को केन्द्र सरकार के सहयोग से शुरू करवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने जगतपुरा, वैशाली नगर के एरिया में मेट्रो चलाने के संबंध में सर्वे करवाने की भी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने अनुपयोगी बीआरटीएस कॉरिडोर को भी हटाए जाने की घोषणा की. बुजुर्ग अवस्था में होने वाली बीमारियों के इलाज, ट्रेनिंग और रिसर्च के लिए एक इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी जो आरयूएचएस को अपग्रेड करके बनाए जाने वाले रिम्स के अधीन होगा. वर्तमान में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जिरियाट्रिक मेडिसिन वार्ड संचालित है.
- जयपुर के हरमाड़ा में नया ट्रोमा सेंटर खोला जाएगा.
- जयपुर के हरमाड़ा में नया सैटेलाइट हॉस्पिटल बनाया जाएगा.
- हस्तैड़ा चौंमू और बधाल फुलेरा में मौजूद पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा.
- जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा, जयपुर-कोटा हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने के लिए यहां मौजूद 50 ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करवाया जाएगा.
- आरयूएचएस को रिम्स में कन्वर्ट करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान.
- जयपुर में ओटीएस चौराहे पर 185 करोड़ रुपए की लागत से एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी.
- अपैक्स सर्किल से जगतपुरा बालाजी तिराहा तक 2.40 किलोमीटर लंबाई का एलीवेटेड रोड 130 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा.
- फागी-दूदू स्टेट हाईवे-2 के विस्तार के लिए (40 किलोमीटर) की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी.
- जयपुर में ओटीएस चौराहे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर बनाया जाएगा.
- सांगानेर, जगतपुरा, झोटवाड़ा और घाट की गूणी की सड़कों का रेनोवेशन का काम करवाया जाएगा 135 करोड़ रुपए में.
- 58.57 करोड़ रुपए की लागत से बगरू नगर पालिका और कस्बे एरिया को पीने के पानी लाइन से जोड़ा जाएगा.
- झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक 65 करोड़ रुपए की लागत से एलीवेटेड रोड.
- नारायण सर्किल से पुराना रामगढ़ मोड़ तक, खानियां से बगराना आगरा रोड तथा अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड की बनाने की डीपीआर तैयार की जाएगी.
- आमेर में 400 केवी, कानोता में 132, गाडौता (दूदू), धौला, गुवारड़ी (जमवारामगढ़) में 33/33 केवी के नए जीएसएस लगाए जाएंगे.
- बीलवाडी से ढोढसर वाया राडावास सड़क तक 38.5 किलोमीटर में स्टेट हाइवे जाएगा, जो चौंमू को शाहपुरा तक जाएगा.
- 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बगरू से रीको औद्योगिक क्षेत्रा-कुंजबिहारीपुरा तक कनेक्टिंग रोड बनाई जाएगी.
- 55 करोड़ रुपए की लागत से विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र एवं विद्याधर नगर में विभिन्न सड़कों का कार्य.
- राजपुरवास ताला से शाहपुरा तहसील सीमा तक, कॉकरेल मोड भानपुर कलां सड़क से जमवारामगढ़ तक, नाभावाला से नीमला तक, मानोता से सन्नाटा घाटी चावंडिया-धामस्या तक, नकटी घाटी से दौसा तक सड़क कुल 52 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.
- बस्सी से सांभरिया तक 10 किलोमीटर लंबाई में सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.
- झोटवाड़ा एरिया में नई आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज खोली जाएगी.
- सांगानेर एरिया में नया सरकारी कॉलेज और कोटखावदा में सरकारी महिला कॉलेज खोला जाएगा.
- जयपुर में वैदिक गुरुकुल और वैदिक पर्यटन केन्द्र की स्थापना की जाएगी.
- जयपुर के प्रताप नगर में 400 फ्लैट की आवासीय योजना लाई जाएगी.
- जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में 144 और मानसरोवर में 160 फ्लैट की योजनाएं लाई जाएगी.
- जयपुर के स्वर्ण जयंती पार्क विद्याधर नगर को ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा.
- जयपुर के शाहपुरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा.
- विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के बाद जेईसीसी की तर्ज पर कंसर्ट एवं कंवेंशन सेंटर बनाया जाएगा.
- सांगानेर एरिया के पुरातनकालीन मंदिरों जैसे-सांगा बाबा मंदिर, त्रिपोलिया बालाजी, संघी जी जैन मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल कर मंदिर क्षेत्रा में 50 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे.
बहरहाल, बजट में मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, वन विकास, पर्यटन, औद्योगिक विकास, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार और स्टार्टअप पर फोकस है. टैक्स के लिहाज से जनता पर कोई नया भार नहीं है. हालांकि, ये जो घोषणाओं का ऐलान किया गया है इसे धरातल पर लाने के लिए सरकारी मशीनरी को काम करना होगा, तभी इन घोषणाओं का फायदा मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के युवाओं के लिए बजट के पिटारे में से क्या-क्या निकला? पढ़िए इस रिपोर्ट में
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!