Rajasthan Crime: करौली के कुड़गांव में महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पीहर छोड़ने की कहकर बस में दिल्ली ले गया और वहां ले जाकर दो दिन तक उससे गंदी हरकतें की.
Trending Photos
Rajasthan Crime: करौली के कुड़गांव थाना पुलिस ने महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विकास बैरवा पुत्र मोहनलाल निवासी बैरवा बस्ती सलेमपुर है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
कुड़गांव थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कुड़गांव थाना पुलिस ने महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी विकास बैरवा पुत्र मोहनलाल बैरवा उम्र 22 साल निवासी बैरवा बस्ती सलेमपुर थाना कुड़गांव को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई.
एफआईआर में बताया कि 26 दिसंबर को दोपहर विकास पुत्र मोहनलाल बैरवा उसे पीहर छोड़ने की कहकर बस में दिल्ली ले गया. दिल्ली में दो दिन तक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वापस दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया।
पीड़िता को किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही पीड़िता के 75 हजार रुपये व एक स्मार्टफोन भी ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की. आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
वहीं, सपोटरा उपखंड के करणपुर कस्बे में पंद्रह दिन में लगातार तीसरी बार चोरी की घटना से व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है. मंगलवार बुधवार की रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान चोरी कर ले गया.
घटना के विरोध में व्यापारियों और कस्बे वासियों ने बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया तथा क्षेत्र में पुलिस गश्त प्रभावी बनाने तथा चोरियों का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गजानन महाजन मुख्य बाजार में परचून की दुकान चलाते हैं.
बीती रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी सामान चोरी कर ले गए. चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और लोगों की भीड़ जमा हो गई. व्यापारियों ने चोरी के विरोध में करणपुर कस्बे के बाजार बंद कर दिए और धरना प्रदर्शन किया. कस्बा व्यापारी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि विगत 15 दिनों में चोरी की तीसरी घटना है.
घटना से कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को दीनदयाल शर्मा के घर से अज्ञात चोर करीब 20 लाख रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए थे. उससे पहले 10 फरवरी को पप्पू महाजन की दुकान का भी ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान पार कर ले गए. 15 दिन में तीन चोरियों से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. व्यापारियों और कस्बे वासियों ने प्रदर्शन कर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस गश्त को प्रभावी बनाने के साथ चोरियों का खुलासा करने की मांग की है.