Khatu Shyam Ji: सीकर जिले की खाटू नगरी में भी बारिश हो रही है. बता दें कि श्याम बाबा की नगरी में मेले को लेकर तैयारियां हो रही है, ऐसे में बारिश की वजह से नुकसान हो सकता है.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. ऐसे में सीकर जिले की खाटू नगरी में भी बारिश हो रही है. बता दें कि श्याम बाबा की नगरी में मेले को लेकर तैयारियां हो रही है, ऐसे में बारिश की वजह से नुकसान हो सकता है.
खाटू नगरी में 28 फरवरी से मेला शुरू होगा, जो 11 मार्च तक जारी रहने वाला है. ऐसे में मंदिर कमेटी और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है. ऐसे में बारिश की वजह से मेले की तैयारियों में परेशानी हो सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार खाटू चारण मेला मैदान में दो अलग से ब्लॉक बढ़ाए गए हैं, ऐसे में 6 ब्लॉक होंगे. इसके अलावा आने वाले भक्तों के लिए 60 फुहारों से पानी का छिड़काव किया जाएगा.
बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा और आस्था के प्रतीक वार्षिक लक्खी मेले 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर का श्रृंगार बेहद भव्य और आकर्षक होने जा रहा है. ऐसे में मंदिर को सजाने के लिए 120 बंगाली कारीगर विशेष तौर पर खाटूश्यामजी पहुंचे, जो इस बार बाबा का अनोखा श्रृंगार करने वाले हैं. बाबा के मंदिर को ड्राई जिप्सी, सुनहरी घंटी, जाली,ओएसिस फ्लोर फॉम, कपड़ा, बांस, कंडिश्नर लाल, सफेद, पीले, बैंगनी और कच्चे फूलों से सजाया जाएगा.
श्री खाटुश्याम जी में फ़ाल्गुन मेला 2025 की तैयारियों के बीच आज खाटु नगरी में भारी वर्षा हुई.. pic.twitter.com/QBAMLB21xB
— Shyam yatri (@YatriShyam35085) February 19, 2025
प्रदेश में खाटू नगरी के साथ बीकानेर जिले के गजनेर, नाल, कोलायत में भी तेज बारिश हो रही है. इसके साथ ही नोखा कस्बे के जंभेश्वर चौक में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे एक बार फिर सर्दी बढ़ सकती है. वहीं, तूफान के कारण इलकों में बिजली के पोल गिर गए.
मौसम विभाग ने बुधवार को 10 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया था. साथ ही कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की थी, जो 20 फरवरी तक जारी रह सकती है.